रवि किशन ने काटा आमिर खान का पत्ता, एक्टर ने लापता लेडीज में इस रोल के लिए दिया था ऑडिशन
लापता लेडीज के लिए आमिर खान ने भी दिया था ऑडिशन, लेकिन किरण राव ने इसलिए कर दिया था रिजेक्ट
आमिर खान और किरण राव 'लापता लेडीज' नाम की फिल्म लेकर आ रहे हैं। फिल्म को आमिर खान ने प्रोड्यूस किया है जबकि किरण राव ने इसे डायरेक्ट किया है। ये फिल्म 1 मार्च को रिलीज होगी। लेकिन इससे पहले फिल्म से जुड़ी कुछ मजेदार बातें सामने निकल आ रही हैं। हाल ही में दिल्ली में लापता लेडीज फिल्म की स्क्रिनिंग करवाई गई। इस मौके पर किरण राव समेत फिल्म की स्टारकास्ट प्रतिभा रत्न, स्पर्श श्रीवास्तव और नितांशी गोयल मौजूद थे।
इस दौरान सवाल-जवाब का भी एक सेशन रखा गया था। किरण राव से यहां रवि किशन के रोल के बारे में पूछा गया जिन्होंने फिल्म में इंस्पेक्टर श्याम मनोहर का रोल किया है। ये फिल्म में काफी मजेदार कैरेक्टर है। किरण राव ने बताया कि रवि को फिल्म में लेने का आइडिया उन्हीं का था लेकिन उनसे पहले इस कैरेक्टर के लिए आमिर खान ने ऑडिशन दिया था।
रिजेक्ट हुए आमिर खान
आमिर खान ने श्याम मनोहर के कैरेक्टर के लिए ऑडिशन दिया और उन्होंने अच्छा परफोर्म भी किया। लेकिन उन्हें खुद किरण राव ने रिजेक्ट कर दिया। क्योंकि वो फिल्म में स्टारफैक्टर नहीं लाना चाहती थीं। वो चाहती थीं कि फिल्म में ऐसे ही चेहरे रहें जो स्टारडम से नहीं जुड़े हैं और बहुत ही सरलता से कैरेक्टर को भी प्ले कर जाएं और फिल्म में ये काम रवि किशन ने बड़ी बखूबी से किया है।
दूसरी बार किया डायरेक्शन
किरण राव ने 'लापता लेडीज' से पहले फिल्म धोबी घाट का डायरेक्शन किया था। इस फिल्म से उन्हें डायरेक्टर के तौर पर पहचाना गया था। अब एक्ट्रेस काफी लंबे वक्त बात अपनी दूसरी फिल्म लेकर आई हैं और उन्हें उम्मीद है कि उनका फिल्म के जरिए मैसेज जनता तक जरूर पहुंचेगा।
फिल्म में महिला सशक्तिकरण और दहेज प्रथा जैसे कई मुद्दों को शामिल किया गया है और काफी खूबसूरती से दिखाया गया है। भले ही फिल्म गांव की पृष्ठभूमि पर बनी है लेकिन हर वर्ग के लोग इस फिल्म को बड़े आराम से देख सकते हैं।