महेश बाबू की 11 साल की बेटी सितारा हुई साइबर क्राइम का शिकार, फेक अकाउंट बना कर शख्स ने किया ये बुरा काम

    महेश बाबू ने बेटी के नाम का गलत इस्तेमाल करने वाले के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन 

    महेश बाबू की 11 साल की बेटी सितारा हुई साइबर क्राइम का शिकार, फेक अकाउंट बना कर शख्स ने किया ये बुरा काम

    तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू की बेटी सितारा साइबर क्राइम का शिकार हो गई हैं। स्टारकिड होने के जितने फायदा होते हैं उतने ही नुक्सान भी हैं। सितारा भी अपने पिता महेश बाबू की तरह सोशल मीडिया पर फेमस हैं। उन्हें बड़ी संख्या में लोग फॉलो करते हैं। अब ऐसे में किसी अज्ञात शख्स ने सितारा के नाम का एक फेक अकाउंट बना कर उन्हें फॉलो करने वाले लोगों को फ्रॉड लिंक्स भेजनी शुरू कर दी। इस खबर की जानकारी जब महेश बाबू और उनकी पत्नी एक्ट्रेस नम्रता शिरोड़कर को हुई तो उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए बयान जारी किया जिसमें लोगों को सितारा के नाम से बने किसी भी अकाउंट पर भरोसा नहीं करने की सलाह दी गई।

    महेश बाबू ने अपने प्रोडक्शन हाउस JMB एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल इंस्टाग्राम हैंडल पर जानकारी दी कि उनकी बेटी सितारा के नाम का एक मात्र अकाउंट है जिसे बयान में टैग किया गया है। साथ ही ये जानकारी दी गई है कि इस अकाउंट के अलावा किसी दूसरे अकाउंट पर भरोसा नहीं किया जाये। साथ ही पुलिस स्टेशन में भी फेक अकाउंट की शिकायत दर्ज की गई है। दरअसल, पिछले कुछ वक़्त से सितारा को फॉलो करने वाले लोगों के पास फ्रॉड लिंक्स भेजे जा रहे थे। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

    बता दें, महेश बाबू और नम्रता शिरोड़कर की बेटी सितारा अभी सिर्फ 11 साल की है। लेकिन सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। सितारा परफोर्मेर हैं। साथ ही ज्वेलरी विज्ञापनों में भी काम कर चुकी हैं। उनकी पॉपुलैरिटी किसी स्टार से कम नहीं है। ऐसे में उनके नाम का गलत फायदा उठाना सही नहीं है। हालांकि, शिकायत दर्ज करने के बाद मामला पुलिस के हाथों में हैं।

    Tags