रणबीर कपूर के बिग फैन हैं महेश बाबू, 'एनिमल' स्टार को बताया 'इंडिया का बेस्ट एक्टर'

    एनिमल के प्री-रिलीज़ इवेंट के दौरान महेश बाबू ने बताया कि वह एक्टर रणबीर कपूर के बिग फैन हैं। 

    Mahesh Babu And Ranbir Kapoor

    Mahesh Babu And Ranbir Kapoor

    एक्टर रणबीर कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' को लेकर लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं। एक्टर फिल्म में एंग्री यंग मैन का किरदार निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रणबीर कपूर इन दिनों 'एनिमल' का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की चर्चित फिल्म 'एनिमल' सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए एकदम तैयार है। फिल्म की रिलीज़ डेट नजदीक आ रही है। इस बीच फिल्म 'एनिमल' की टीम ने हाल ही में हैदराबाद में एक ग्रैंड प्री-रिलीज़ इवेंट होस्ट किया जिसमें कई सेलेब्स शरीक हुए। इसमें साउथ के महेश बाबू, एसएस राजामौली और अन्य स्टार शामिल हुए। इवेंट के दौरान, महेश ने रणबीर की जमकर तारीफ की और खुद को उनका बहुत बिग फैन बताया साथ ही उन्होंने रणबीर को देश का सबसे बेहतरीन एक्टर भी बताया।

    हैदराबाद के मल्ला रेड्डी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में 'एनिमल' के लिए स्पेशल प्री-रिलीज़ इवेंट के दौरान सुपरस्टार महेश बाबू ने स्टेज पर दर्शकों को एड्रेस किया।, महेश बाबू ने इस दौरान फिल्म के लीड एक्टर रणबीर कपूर की जमकर तारीफ की। अपनी खुशी जाहिर करते हुए 'गुंटूर करम' स्टार ने 41 साल के एक्टर को अपना फेवरेट स्टार बताया और कहा कि रणबीर इंडिया के बेस्ट एक्टर हैं।

    'रॉकस्टार' एक्टर की तारीफ में महेश ने कहा, 'मैंने उन्हें यह पहले भी बताया था जब मैं उनसे मिला था लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन्होंने मुझे सीरियस लिया। इसलिए आज इस स्टेज पर मैं कह रहा हूं कि मैं रणबीर कपूर का बिग फैन हूं और मेरी राय में वह भारत के बेस्ट एक्टर हैं।' 'एनिमल' के लिए प्री-रिलीज़ इवेंट बेहद खास रहा। इवेंट के दौरान फिल्म के गानों ने समां बांध दिया। दर्शकों ने हिंदी और तेलुगु दोनों भाषाओं में ही गाने सुनने का लुफ्त उठाया। इवेंट में बाबू और एसएस राजामौली ने 'एनिमल' की टीम के साथ शानदार वक्त बिताया और फिर प्लेटफार्म पर फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के लिए कुछ बातें कहीं ।

    'एनिमल' फिल्म की रिलीज के बारे में बात करें तो यह एक दिसंबर, 2023 को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म की कहानी एक पिता और उसके बेटे के बीच के जटिल रिश्ते पर आधारित है। इसका मुकाबला मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'सैम बहादुर' से है जो इसी दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। 

    Tags