महेश बाबू पान मसाले का एड करने को लेकर हुए ट्रोल, कहा-बॉलीवुड अफॉर्फ़ नहीं कर सकता पर...

    महेश बाबू को फैंस ने एक बार फिर से ट्रोल कर दिया है। लोगों ने पान मसाला ऐड को लेकर उनकी क्लास लगा दी।

    महेश बाबू पान मसाले का एड करने को लेकर हुए ट्रोल, कहा-बॉलीवुड अफॉर्फ़ नहीं कर सकता पर...

    साउथ के एक्टर महेश बाबू इस वक्त अपनी फिल्म सरकारू वारी पाटा की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। साथ ही अपने विवादित बयान की वजह से भी वो लोगों के बीच इस वक्त चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल महेश बाबू ने कुछ वक्त पहले बॉलीवुड में अपने डेब्यू को लेकर बात रखी थी। उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड उन्हें अफॉर्ड नहीं कर सकता है। वो हिंदी फिल्मों को करके अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहते हैं। उनका ये बयान कुछ लोगों को पसंद नहीं आया। जबकि कुछ लोगों ने इसका समर्थन किया।

    वैसे महेश बाबू के इस बयान ने हिंदी दर्शकों के दिल को चोट पहुंचाई है। ऐसे में लोगों ने उन्हें पान मसाला ब्रैंड के प्रमोशन करने को लेकर बुरी तरह से ट्रोल कर दिया। लोगों ने कई ट्विट्स करते हुए एक्टर के पान मसाला ब्रैंड एन्डॉर्समेंट को लेकर क्लास लगाई है। एक यूजर ने लिखा, 'बॉलीवुड का पता नहीं, मगर पान मसाला ब्रैंड कंपनी जरूर महेश बाबू को अफॉर्ड कर सकती है।' इसके अलावा एक यूजर ने लिखा, 'मुझे लगता है कि तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में महेश बाबू जैसे स्टार को पान मसाला ब्रैंड का प्रमोशन करने की इजाजत है। मगर दूसरे सितारों को ऐसा करने पर गालियां पड़ती हैं। क्या डबल स्टैंडर्ड है।' आप भी देखिए लोगों के ये ट्विट्स

    दरअसल एक्टर मेहश बाबू ने अपने बॉलीवुड में डेब्यू करने के सवाल पर कहा था, 'मैं हमेशा से तेलुगु फिल्में करना चाहता था और चाहता था कि पूरे भारत के लोग इसे देखें। और अब जब ऐसा हो रहा है तो मैं बहुत खुश हूं। मेरी हमेशा से ये मजबूत राय थी कि मेरी ताकत तेलुगु फिल्में हैं और जो इमोशन मैं समझता हूं वो तेलुगु फिल्म का इमोशन है। मैं अहंकारी लग सकता हूं, मुझे हिंदी में बहुत ऑफर्स मिले हैं। लेकिन मुझे लगता है कि वे मुझे अफोर्ड नहीं कर सकते। मैं अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता। तेलुगू सिनेमा में मुझे यहां जो स्टारडम और प्यार मिला है, मैंने कभी दूसरी इंडस्ट्री में जाने के बारे में नहीं सोचा। मैंने हमेशा सोचा था कि मैं यहां फिल्में करूंगा और वे बड़ी हो जाएंगी, और मेरा विश्वास अब एक वास्तविकता में बदल रहा है। मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता।' 

    Tags