'मैंने शादी कर ली', शहनाज गिल संग अफेयर पर बोले राघव जुयाल

    राघव जुयाल और शहनाज गिल रिलेशनशिप मे हैं या नहीं? एक्टर ने दिया ये जवाब

    'मैंने शादी कर ली', शहनाज गिल संग अफेयर पर बोले राघव जुयाल

    शहनाज गिल और राघव जुयाल के रिलेशनशिप की खबरें काफी ज्यादा चर्चा मे रही हैं। लेकिन अभी तक दोनों ने पब्लिक में इस बारे में कुछ भी नहीं कहा था। पर अब राघव जुयाल सामने आए हैं। दरअसल सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद कुछ टाइम के बाद कहा जा रहा था कि शहनाज गिल अपनी लाइफ में मूव ऑन कर रही हैं। राघव और शहनाज के कुछ फोटोज और वीडियोज सामने आए थे, जिसके बाद से ये कहा जा रहा था कि दोनों डेटिंग कर रहे हैं।

    शहनाज और राघव ने साथ में सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में साथ में काम किया है। सलमान खान ने भी शहनाज गिल को फिल्म प्रमोशन के दौरान मूव ऑन करने की सलाह दी थी।   

    अब डेटिंग के बारे में बात करते हुए राघव ने ई टाइम्स से कहा, ''मैंने और शहनाज ने एक फिल्म में साथ काम किया है और बस इतना ही है। मैं मानता हूं कि ये लोग अक्सर को-एक्टर्स के बारे में सवाल करते हैं ये नेचुरल बात है, लेकिन हम डेटिंग नहीं कर रहे हैं। कुछ ही महीनों में मेरी तीन फिल्में आने वाली हैं और मैं कह सकता हूं कि मैने शादी कर ली है अपने काम से। फिलहाल में सिंगल रहना चाहता हूं। न तो मेरे पास टाइम है और ना ही कोई प्लान है रिलेशनशिप में आने का।

    राघव एक डांसर और कोरियोग्राफर होने के साथ साथ मजेदार रिएलिटी शोज के एंकर भी रहे हैं। लेकिन अब वो फिल्मो में काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ''डांस प्लस के कई सीजन में मैं उनका रेगुलर फेस रहा मैं उस टीम को मिस करता हूं। पर आगे तो बढ़ना ही होता है। मैंने कई रिएलिटी शो होस्ट किए हैं लेकिन अब मैं फिल्मों पर फोकस करना चाहता हूं।''

    Tags