मिथुन चक्रवर्ती को आया था ब्रेन स्ट्रोक, अब सीधे अस्पताल ने दी हेल्थ अपडेट

    मिथुन चक्रवर्ती की सच में खराब दी तबीयत, अब अस्पताल ने बताई पूरी बात

    मिथुन चक्रवर्ती को आया था ब्रेन स्ट्रोक, अब सीधे अस्पताल ने दी हेल्थ अपडेट

    मिथुन चक्रवर्ती के फैंस शनिवार को अचानक तब परेशान हो गए, जब उनकी तबीयत खराब होने की खबर आई। बताया गया कि उन्हें सीने में दर्द था और बेचैनी हो रही थी। हालांकि परिवार की तरफ से कहा गया कि रूटीन चेकअप था और वो ठीक हैं। लेकिन अब कुछ और सामने आ रहा है। अस्पताल ने ही अब उनका हेल्थ अपडेट जारी किया है। पता चला है कि उन्हें कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

    मिथुन को एक स्ट्रोक आया था जिसका संबंध दिमाग से है। अस्तपाल द्वारा जारी स्टेटमेंट में कहा गया है, ''राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (73) को दाहिनी ओर ऊपरी और निचले अंगों में कमजोरी की शिकायत हुई। जिसके बाद सुबह 9.40 पर उन्हें कोलाकाता के अपोलो अस्पताल के इमरजेंसी डिपार्टमेंट में लाया गया था। दिमाग का एमआरआई सहित अन्य जरूरी टेस्ट और रेडियोलॉजी जांच की गई। इसमें उनके ब्रेन का Ischemic Cerebrovascular Accident (स्ट्रोक) पता चला है। अभी वो पूरी तरह से होश मे हैं, स्वस्थ हैं और हल्का खाना ले रहे हैं।'' फिलहाल डॉक्टर्स की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है।

    मिथुन को मिलेगा पद्म भूषण

    पिछले दिनों मिथुन चक्रवर्ती को पद्म भूषण सम्मान देने का फैसला किया गया है। मिथुन को पहली बार कोई पद्म सम्मान दिया जा रहा है। इस पर उन्होंने काफी खुश जताई थी। मिथुन ने कहा था, ''बहुत खुशी, बहुद आनंद, सब कुछ मिला के एक ऐसी फीलिंग है जो मैं बयां नहीं कर सकता। बहुत तकलीफों के बाद जब इतना बड़ा सम्मान मिलता है तो उसकी फीलिंग ही कुछ और होती है।''

    एक्टर ने आगे कहा था, ''सबको थैंक्यू इतना प्यार और सम्मान देने के लिए और मैं इस अवॉर्ड को डेडिकेट कर रहा हूं मेरे सारे फैंस को, इंडिया और वर्ल्ड में जितने भी हैं। जो भी जिन्होंने भी मुझे निस्वार्थ प्यार दिया है। मेरे शुभचिंतकों को सबको मैं ये अवॉर्ड डेडिकेट करना रहा हूं। थैंक्यू मुझे इतना प्यार करने के लिए और इतनी रिस्पेक्ट के देने के लिए।''

    मिथुन की फिल्मों की बात करें तो बॉलीवुड में उन्हें फिल्म द कश्मीर फाइल्स में पिछली बार देखा गया था। 

    Tags