इरफान खान को याद कर पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर ने कहा 'काश मैंने उन्हें फोन कर लिया होता'

    ‘हिंदी मीडियम’ की को-स्टार पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर ने भी उन्हें याद किया। सबा ने साल 2017 इरफान के साथ फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म सुपरहिट हुई और दोनों की जोड़ी भी। आज इरफान नहीं हैं, लेकिन सबा उन्हें याद करती हैं।

    इरफान खान को याद कर पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर ने कहा 'काश मैंने उन्हें फोन कर लिया होता'

    बॉलीवुड एक्टर इरफ़ान खान अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। लेकिन वो आज भी अपने फैंस के दिलों में जीवित हैं। उनका परिवार, फैंस और साथ काम कर चुके कलाकार उनके साथ बिताये पलों को आज भी याद करते हैं। उन पलों को दोबारा जीतें हैं। ऐसे में उनकी फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ की को-स्टार पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर ने भी उन्हें याद किया। सबा ने साल 2017 इरफान के साथ फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म सुपरहिट हुई और दोनों की जोड़ी भी। आज इरफान नहीं हैं, लेकिन सबा उन्हें याद करती हैं।

    सबा जल्द ही जी5 की सीरीज ‘मिस्टर एंड मिसेज’ शमीम में नज़र आने वाली हैं। अपनी सीरीज के बारे में बात करने के दौरान जब सबा से इरफान खान के बारे में पूछा तो एक्ट्रेस ने कहा-‘मुझे इसका अफसोस है। फिल्म के बाद जब उनकी तबीयत खराब हुई तो मैं सोचती रही कि उन्हें फोन करूंगी लेकिन मैं शूटिंग और यात्राओं में बिजी हो गई इसलिए फोन नहीं कर सकी।’ एक्ट्रेस ने आगे कहा-‘फिर एक दिन उनके बारे में सुना और मुझे एकदम सदमा लगा। उस दिन मैंने महसूस किया कि जो समय है उसका उपयोग करना चाहिए क्योंकि वह समय वापस नहीं आता। अगर आपको किसी से माफी मांगनी है या आप अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो बस कर दीजिए क्योंकि वह पल दोबारा नहीं आएगा। मुझे इस बात का अफसोस है, काश मैंने उन्हें कॉल कर लिया होता, उनसे बात की होती, और कॉन्टैक्ट में होती।‘

    बता दें, इरफान खान एक दुर्लभ बीमारी न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर नाम से ग्रसित थे। इस बीमारी का पता साल 2018 में चला था जिसके बाद एक्टर इलाज के लिए लंदन रवाना हो गये थे। लंबे समय तक चले इलाज के बाद 29 अप्रैल 2020 को उनका निधन हो गया।लेकिन आज भी इरफान अपनी फिल्मों के जरिये जीवित हैं।

    Tags