परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी नवंबर में राजस्थान के इस शहर में होगी?
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी कब और कहां होगी? सामने आए ये अपडेट्स
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने बीती 13 मई को दिल्ली में सगाई तो कर ली है और अब सबकी नजरें उनकी शादी पर टिकी हैं। हर कोई जानना चाह रहा है कि कपल कब और कहां शादी करेगा। इसे लेकर अभी तक यही अपडेट था कि दोनों साल के आखिर में शादी कर सकते हैं। लेकिन अब कुछ और जानकारी सामने आई हैं, जिसके मुताबिक राघव और परिणीति उदयपुर में नवंबर में शादी कर सकते हैं।
ये खबरें इसलिए भी सामने आई हैं क्योंकि परिणीति चोपड़ा 27 मई को उदयपुर पहुंचीं थीं। वहां वो लीला होटल में ठहरीं। जबकि उनके कुछ दोस्त और रिश्तेदारों की पहले से होटल उदयविलास में रुकने की खबर थी। परिणीति ने उदयपुर में वहां के मौसम और बाकी जगहों का जायजा लिया है और अभी वो रविवार तक वहां रहने भी वाली हैं। मौसम के लिहाज से नवंबर उदयपुर में घूमने के लिए सबसे सही होता है। जब ना ज्यादा गर्मी, ना सर्दी और ना बारिश होती है। ऐसे में अंदाजा यही लगाया जा रहा है कि दोनों नवंबर में डेस्टिनेशन वेडिंग इस शहर में कर सकते हैं।
वैसे राघव चड्ढा भी उदयपुर पहुंचने वाले थे लेकिन वो नहीं पहुंच पाए। अब राघव जयपुर जाएंगे तो रविवार के बाद जब परिणीति उदयपुर से रवाना होंगी तो वो भी उनसे जयपुर में ही मिलेंगी। हो सकता है कि दोनों वहां भी शादी को लेकर कुछ सर्च करें। वैसे डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उदयपुर भी काफी बढ़िया जगह मानी जाती है।
परिणीति चोपड़ा शादी की वजह से अपनी ज्यादा फिल्मों का बोझ भी नहीं ले रही हैं। वो पिछली बार फिल्म ऊंचाई में नजर आई थीं। जिसमें अमिताभ बच्चन, डेनी और अनुपम खेर जैसे एक्टर्स लीड रोल में थे। अब एक्ट्रेस फिल्म चमकीला में दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आएंगी। ये पंजाबी सिंगर अमरजीत सिंह चमकीला की बायोपिक है।