फैंस क्लब पर भड़कीं परिणीति चोपड़ा, इस बात के लिए सरेआम दे डाली धमकी

    परिणिती चोपड़ा को फैंस क्लब पर क्यों आया गुस्सा, दे डाली इस बात की धमकी

    फैंस क्लब पर भड़कीं परिणीति चोपड़ा, इस बात के लिए सरेआम दे डाली धमकी

    परिणीति चोपड़ा इन दिनों राघव चड्ढा के साथ अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं। शादी के बाद वो मालदीव गई थीं और उसके बाद एक्ट्रेस ने हाल ही में राघव संग दिवाली की ससुराल से फोटोज शेयर की थीं। दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे थे। परिणीति फिलहाल ये सब एंजॉय कर ही रही थीं कि उन्हें फैंस क्लब पर गुस्सा आ गया है। लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि वो किसके और कौन से फैंस क्लब की बात कर रही हैं। उन्होंने अपने खिलाफ फैलाई जा रही फेक बातों पर सवाल उठाए हैं।

    परीणिती चोपड़ा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, ''मैं देख रही हूं कि फैन क्लब मेरे नाम का अपने आर्टिस्ट्स के फेवर में मेरे कोट का इस्तेमाल कर रहे हैं। ये फेक हैं। मैंने किसी को इंटरव्यू/कोट्स नहीं दिए हैं, और ना ही उन्हें बधाई दी है या उनकी तारीफ की है। मैं देख रही हूं, और तुमको रिपोर्ट करूंगी। इसके अलावा - पहले अपने फैक्ट जांच लें! थोड़ी सी गूगलिंग से कभी किसी को ठेस नहीं पहुंचती।'' इसके साथ ही उन्होंने एक स्माइल भी दी है।

    परिणीति की फिल्में

    परिणीति चोपड़ा पिछली बार फिल्म मिशन रानीगंज में अक्षय कुमार के साथ नजर आई थीं। हालांकि फिल्म फ्लॉप साबित हुई थीं। लेकिन अब एक्ट्रेस फिल्म चमकीला में नजर आएंगी जिसे इम्तियाज अली डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में दिलजीत दोसांझ का लीड रोल है। वो पंजाबी सिंगर अमरजीत सिंह चमकीला का रोल कर रहे हैं जिन्हें स्टेज पर जाते वक्त गोलियों से छलनी कर दिया गया था। परिणीति चमकीला की पत्नी का रोल करने वाली हैं। हालांकि ये फिल्म कब आएगी, अभी ये साफ नहीं है।

    इसके अलावा आपको बता दें कि इस 1 दिसंबर को जो रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल रिलीज होने वाली है। उसमें पहले रश्मिका मंदाना का रोल परिणीति चोपड़ा ही निभा रही थीं। उनके फिल्म से बाहर होने के बाद रश्मिका मंदाना की एंट्री हुई थी।

    Tags