राधिका मर्चेंट ने कियारा आडवाणी को किया कॉपी, अनंत अंबानी के लिए डांस करते हुए मारी एंट्री

    अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के तीसरे प्री-वेडिंग फंक्शन्स में कई सितारे ने चार-चांद लगाए। वहीं, कुछ सितारों का काम करता देख यूजर्स की हंसी छुट गई।

    Videos from the Ambani pre-wedding bash

    Videos from the Ambani pre-wedding bash

    अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन के तीसरे दिन जामनगर में काफी धमाल हुआ। तीसरे दिन कपल के लिए महा आरती रखी गई थी। इस दौरान अनंत और राधिका ने बेहद ही गजब की केमिस्ट्री शेयर की थी। राधिका मर्चेंट ने डांस करते हुए अनंत अंबानी के लिए शानदार एंट्री मारी। वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है मानो वो कियारा आडवाणी को कॉपी करती नजर आई हैं। इस दौरान सभी बॉलीवुड सेलेब्स ट्रेडिशनल अवतार में दिखाई दिए। अब उनकी तस्वीरें और वीडियोज धड़ल्ले से वायरल हो रही है। 

     दरअसल जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसकी शुरुआत में अनंत अंबानी एक स्टेज पर खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, राधिका मर्चेंट दुल्हन की तरह सजी हुई डांस करती उनके पास आ रही है। अनंत के लिए उनके मन में प्यार देखकर वहां मौजूद सभी लोगों के चेहरे पर स्माइल आती नजर आई है। वहीं, राधिका को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को कॉपी कर रही हैं। आप भी यहां देखिए सोशल मीडिया पर वायरल होता हुआ उनका वीडियो। 

    जान्हवी कपूर का उड़ा डाला मजाक

    राधिका मर्चेंट के वीडियो पर कई यूजर्स कमेंट्स करते हुए दिखाई दिए हैं। एक यूजर ने कमेंट कर कहा- जान्हवी कपूर को थाली पकड़ाकर औकात दिखा दी। इसके अलावा दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा- बॉलीवुड स्टार्स नौकर है इनके पैसों के लिए कुछ भी कर सकते हैं। तीसरे यूजर ने लिखा- सारी हीरोइनों को काम पर लगा दिया। वीडियो के अंदर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी, बहू श्लोका मेहता और बेटी ईशा पिरामल को राधिका मर्चेंट का तालियां बजाकर स्वागत करते हुए देखा जा सकता है। वैसे अंबानी परिवार के पहले जो पहले दो फंक्शन्स हुए थे उनमें कई सितारों ने चार-चांद लगाने का काम किया था। इससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज भी जमकर वायरल हुए थे।

    Tags