परिणीति चोपड़ा के बाद राघव चड्ढा की सासू मां ने भी बर्थडे पर दी खास बधाई, शेयर की अनसीन तस्वीरें
राघव चड्डा के जन्मदिन पर पहले परिणीति चोपड़ा और फिर उनकी सास ने कुछ अनसीन तस्वीरों के साथ उन्हें खास बर्थडे विश किया
राघव चड्ढा 11 नवंबर को 35 साल के हो गए हैं और राजनेता को इस दिन उनकी धर्मपत्नी और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने बड़े ही प्यारे से पोस्ट के साथ बर्थडे विश किया है। अब परिणीति चोपड़ा की मां और राघव चड्ढा की सास रीना चोपड़ा ने भी सोशल मीडिया पर कुछ अनसीन तस्वीरों के साथ एक खास पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा, ''हमने भगवान से प्रार्थना की कि वह हमें आशीर्वाद दें इसलिए उन्होंने हमें आप दिए... सबसे बड़ा आशीर्वाद। हमारे जीवन में आने और इसे समृद्ध बनाने के लिए धन्यवाद।''
रीना चोपड़ा ने आगे लिखा, ''आपके होने और हमें एक ऐसा परिवार देने के लिए धन्यवाद जिसे हम प्यार से अपना कह सकें। हम आज और हर दिन आपका जश्न मनाते हैं और आपसे बहुत प्यार करते हैं। हमेशा खुश और धन्य रहें। हम आपको अपना बेटा कहकर बहुत रोमांचित हैं। आपकी शांत शक्ति, आपका अद्भुत दिमाग, आपकी बुद्धि और हास्य और आपकी प्यारी मुस्कान हमें उस दिन से ही सिखाती रही है जिस दिन हम आपसे मिले थे!!!''
परिणीति चोपड़ा ने भी अपनी पोस्ट में राघव के लिए खूब प्यार लुटाया था। उन्होंने लिखा, ''तुम भगवान द्वारा मुझे दिया गया सबसे अच्छा गिफ्ट हो, मेरे रागाई! तुम्हारा मन और बुद्धि मुझे आश्चर्यचकित कर देते हैं। आपके मूल्य, ईमानदारी और विश्वास मुझे एक बेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित करते हैं। परिवार के प्रति आपकी प्रतिबद्धता मुझे हर दिन थैंकफुल महसूस कराती है।''
उन्होंने आगे लिखा, ''आज आधिकारिक तौर पर मेरा पसंदीदा दिन है क्योंकि मेरे लिए आज ही आपका जन्म हुआ था। जन्मदिन मुबारक हो पति!''
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने साल इसी साल 24 सितंबर को उदयपुर के लीला पैलेस होटल में शादी की थी। इसके बाद से दोनों जहां भी स्पॉट होते हैं, दोनों को फैंस साथ देखकर खुश हो जाते हैं।