संजय लीला भंसाली बॉलीवुड में कराएंगे राम चरण का डेब्यू, फिल्म में राजपूत बनेंगे एक्टर?

    संजय लीला भंसाली साउथ के इस सुपरस्टार का कराएंगे बॉलीवुड डेब्यू

    संजय लीला भंसाली बॉलीवुड में कराएंगे राम चरण का डेब्यू, फिल्म में राजपूत बनेंगे एक्टर?

    राम चरण एक ग्लोबल स्टार बन चुके हैं। उनकी फिल्म आरआरआर ने दुनियाभर में नाम कमाया है। इस फिल्म के बाद अब लोग उनकी आने वाली फिल्मों पर नजरें गड़ाए बैठे हैं। दो फिल्में उनकी आने वाली हैं। लेकिन उससे पहले एक और खबर सामने आई है जिसके मुताबिक राम चरण बॉलीवुड में डेब्यू कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राम चरण बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की फिल्म में नजर आ सकते हैं।

    बताया जा रहा है कि ये फिल्म अमीश की किताब 'द लीजेंड ऑफ सुहेलदेव' पर आधारित होगी और ये एक पैन इंडिया फिल्म है। फिल्म का नाम अभी तय नहीं है लेकिन राम चरण इसमें सुहेलदेव बरहज नाम के एक राजपूत योद्धा का रोल कर सकते हैं। हालांकि अभी तक फिल्म की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन मेकर्स कुछ समय में इसका ऐलान कर सकते हैं। फिलहाल तो संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म लव एंड वॉर का ऑफिशियल ऐलान किया है। इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल नजर आएंगे। 

    राम चरण की फिल्में

    राम चरण की आने वाली फिल्मों में सबसे पहले गेम चेंजर है। फिल्म में कियारा आडवाणी उनके साथ लीड रोल मे हैं और एस शंकर इस तेलुगू फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। राम चरण फिल्म में आईपीएस की भूमिका मे होंगे। राम चरण और किया आडवाणी के अलावा आपको गेम चेंजर में अंजलि, एसजे सूर्या, जयराम, समुथिरकानी, सुनील, श्रीकांत और नासर भी दिखाई देंगे।

    राम चरण की एक और फिल्म आरसी16 है जिसका टाइटल अभी तय नहीं किया गया है। फिल्म को बुच्ची बाबू डायरेक्ट करेंगे। हाल ही में ऐसी खबर आई थी कि जाह्नवी कपूर इस फिल्म में राम चरण के साथ लीड रोल में नजर आएंगी। फैंस तो फिलहाल इन फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अगर एक्टर बॉलीवुड में डेब्यू करते हैं तो ये एक बड़ा धमाका होगा।

    Tags