कंगना रनौत की धाकड़ के फेलियर का मजाक उड़ाने वाले पर ऋचा चड्ढा का निशाना, लगाई सबकी क्लास
कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ से जितनी उम्मीद थी वो उतना अच्छी परफॉर्मेंस नहीं कर पाई हैं। जानिए इसको लेकर कैसे उन्हें अब सेलेब्स की बातों का सामना करना पड़ रहा है।
ऋचा चड्ढा और कंगना रनौत
कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप होती दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया पर कंगना को ट्रोल किया जा रहा है। ट्विटर पर यहां तक की कंगना रनौत भी ट्रेंड करता हुआ दिखाई दी है। वहीं, जहां कुछ कंगना को सपोर्ट करते हुए दिखाई दिए तो कुछ उन पर निशाना साधते हुए नजर आए हैं। उन्हीं में से एक हैं तहसीन पूनावाल और ऋचा चड्ढा।
तहसीन पूनावाला ने कंगना का समर्थन करते हुए लिखा- धाकड़ फिल्म के लिए कंगना को ट्रोल करना गलता है। हम उनके विचार से सहमत और असहमत हो सकते हैं, लेकिन इसको शक नहीं है कि वह हिंदी सिनेमा की बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं और रिस्क लेने में पीछे नहीं हटती है। आपको मिरा समर्थन है। अपने अगले ट्वीट में तहसीन ने लिखा- मैंने कंगना रनौत की वजह से लॉकअप में हिस्सा नहीं लिया बल्कि इसलिए लिया था क्योंकि मुझे दो हफ्तों के लिए मोटी फीस ऑफर की गई थी।
वहीं, ऋचा चड्ढा ने भले ही अपने ट्वीट के जरिए कंगना रनौत पर निशाना साधने का काम किया, लेकिन फिल्म को ट्रोल करने वालों की भी जमकर क्लास लगाई। ऋचा चड्ढा ने अपने ट्वीट में लिखा- हां बिल्कुल यह बेहद गलत बात है। एक फिल्म में बहुत से लोग काम करते हैं। फिल्म फ्लॉप होने की खुशी मनाना गलत है। इसके बाद कंगना पर निशाना साधते हुए कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा- सत्ता के साथ तालमेल बिठाना आसान है। इसमें टैक्स छूट, पुरस्कार, विशेष दर्जा, सुरक्षा जैसे पुरस्कार भी मिलते हैं और फिल्म का प्रचार करने वाली विधायिका भी! क्या आप नहीं जानते हैं कि रिवर्स भी होती है?
इसके अलावा पायल रोहतगी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा- दुख की बात है कर्मा किसी को नहीं छोड़ता, जिसको 18 लाख वोट मिले ना उसने फिल्म का प्रमोशन किया, ना उसके बोट्स फिल्म देखने आए।