सलमान खान को फटे जूते पहने देखकर हैरान हुए लोग, फैंस बोले- 'शॉ ऑफ की जरूरत नहीं'
सलमान खान ने पहने फटे जूते, लेकिन लोगों ने ट्रोल नहीं किया बल्कि एक्टर को लीजेंड बताया है
सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म टाइगर 3 को लेकर चर्चा मे हैं। फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। एक्टर अपनी फिल्म भी लगातार प्रमोट कर रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उनकी एक तस्वीर सामने आई है। इस फोटो में सलमान खान के जूते फटे हुए दिख रहे हैं। ये देखकर हर कोई हैरान है। बहुत लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि उनके जूते फटे हैं। लेकिन तमाम लोगों ने एक्टर को लीजेंड बताया है और कहा है कि वो शो ऑफ नहीं करते।
सलमान खान इस फोटो में एंकर और कैटरीना कैफ के साथ दिख रहे हैं। सलमान खान ने डार्क ब्लू शर्ट और पैंट पहनी थी और उनके काले जूते आगे से फटे हुए दिख रहे हैं। साइड से भी एक्टर का जूता फटा हुआ है। हालांकि कोई समझ नहीं पा रहा है कि एक्टर ने ऐसे फटे हुए जूते क्यों पहने हैं।
सलमान खान टाइगर 3 में नजर आए हैं। उनके साथ कैटरीना कैफ लीड रोल मे हैं। ये एक यश राज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स की फिल्म है। सलमान खान के साथ फिल्म में शाहरुख खान भी नजर आए हैं। उनका कैमियो फिल्म में काफी धमाल मचा रहा है और आखिरी में ऋतिक रोशन भी नजर आते हैं। फिल्म ने पिछले 11 दिन में 249 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म की शुरुआत तो बढ़िया हुई थी लेकिन धीरे धीरे इस फिल्म की कमाई घटती जा रही है।
सलमान खान ने हाल ही में आमिर खान के भी स्पाई यूनिवर्स में आने का हिंट दिया है। उन्होंने कहा कि अगर आमिर खान को स्पाई यूनिवर्स में जुड़ने का मौका मिलेगा तो वो भी शामिल होंगे।
सलमान खान टाइगर 3 से पहले किसी का भाई किसी की जान में नजर आए थे। लेकिन ये फिल्म कुछ कमाल नहीं कर पाई और फ्लॉप साबित हुई लेकिन उनकी टाइगर 3 से लोगों को पहले से ही काफी उम्मीद थी। पर ये फिल्म स्पाई यूनिवर्स की शाहरुख खान की फिल्म पठान को पछाड़ नहीं पाई है।