सारा अली खान ने अपने लिए की गली मौहल्ले से शॉपिंग, यूजर्स बोले-जमीन से जुड़ी स्टार

    सिर्फ 500 रुपये में सारा अली खान ने अपने लिए ले लिए शानदार कपड़े 

    सारा अली खान ने अपने लिए की गली मौहल्ले से शॉपिंग, यूजर्स बोले-जमीन से जुड़ी स्टार

    बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी फिल्मों के निजी जिंदगी को लेकर खबरों में बनी रहती हैं। आमतौर पर बॉलीवुड एक्टर्स को लक्ज़री गाड़ी में ट्रेवल करते, महंगे रेस्टोरेंट में खाना खाते हुए देखा जाता है। लेकिन सारा जमीन से इतनी जुड़ी हुई हैं कि वो जब गाड़ी नहीं होती तो ऑटो में अपनी मंजिल पर निकल पड़ती हैं। भूख लगती हैं तो किसी आम से कैफे में जा कर बैठ जाती हैं। सारा अपने इसी रवैये की वजह से इतनी पसंद की जाती है। अब तो हद ये हो गई कि एक्ट्रेस बांद्रा की गली मौहल्ले से शॉपिंग करने पहुंच गई हैं।

    सारा अली खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस को बांद्रा की सड़को पर मौजूद दुकानों से खरीदारी करते हुए देखा जा सकता है। एक्ट्रेस ने शार्ट पहना हुआ है। उन्हें अपनी दोस्त के साथ गलियों में देखा जा सकता है।

    वैसे ये कोई पहली बार नहीं है। सारा इंदौर में अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान फेरी वालों से माँ के लिए चूड़ियां खरीदते हुए स्पॉट हुई थीं। बनारस पहुंच कर उन्होंने अपने लिए बहुत सी चीज़ें खरीदी थीं।

    वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा को पिछले दिनों गैसलाइट में चित्रागंदा और विक्रांत मैसी के साथ देखा गया था। हालांकि, ऑडियंस से अच्छा रिस्पोंस नहीं मिला। हाल में विक्की कौशल के साथ फिल्म ज़रा हटके, ज़रा बचके भी रिलीज़ हुई थी जो औंधे मुंह जा गिरी। अन एक्ट्रेस के फ्यूचर प्रोजेक्ट का इंतजार हो रहा है। सारा आने वाले दिनों में देशभक्ति के रंग में भी दिखेंगी। वो करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म ए वतन, मेरे वतन में लीड किरदार निभाती दिखेंगी। फिल्म का बेसब्री से इंतजार हो रहा है।

    Tags