माँ अमृता सिंह के साथ महाकाल के दर्शन करने पहुंची सारा अली खान, देखिये
खास बात ये है कि महाकाल के दर्शन के लिए सारा के साथ उनकी माँ एक्ट्रेस अमृता सिंह भी नज़र आई।
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों मध्यप्रदेश के इंदौर में हैं। एक्ट्रेस यहां विक्की कौशल के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म का एक बड़ा हिस्सा उज्जैन में भी शूट होना है। इसलिए एक्ट्रेस उज्जैन में शूटिंग के साथ महाकाल के दर्शन करने भी पहुंचगे। खास बात ये है कि महाकाल के दर्शन के लिए सारा के साथ उनकी माँ एक्ट्रेस अमृता सिंह भी नज़र आई।
सारा ने माँ और महाकाल मंदिर की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस को सफ़ेद सूट में देखा जा सकता है। वहीं अमृता ने नीले रंग का सूट पहना हुआ है। दोनों नदी किनारे बैठे दिख रहे हैं।
बता दें, सारा अली खान कुछ समय पहले जान्हवी कपूर के साथ केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंची थीं। उस समय उनके मुस्लिम होने पर उन्हें खूब ट्रोल किया गया था। लेकिन अब उज्जैन महाकाल के दर्शन के लिए पहुंची सारा की जमकर तारीफ हो रही है। कुछ उनके संस्कार की तारीफ कर रहे हैं। तो कुछ उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान इन दिनों विक्की कौशल के साथ अपनी फिल्म की शूटिंग पूरी कर रही हैं। बताया जा रहा है ये फिल्म ‘लुकाछुपी’ का सीक्वल है। हालांकि, अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं पिछले महीने रिलीज़ हुई उनकी फिल्म ‘अतरंगी रे’ को ऑडियंस की तरफ से खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म में अक्षय कुमार और धनुष लीड रोल में थे। एक्ट्रेस को आगे प्रोजेक्ट्स में देखने का इंतजार हो रहा है।