यामी गौतम की 'ए थर्सडे' में एक्टिंग देखकर डर गई थी उनकी नौकरानी, एक्ट्रेस ने बताया कैसे उड़े थे होश

    ए थर्सडे में यामी गौतम ने बेहद ही शानदार एक्टिंग की थी। उनकी एक्टिंग देखकर उनकी नौकरानी इतनी डर गई कि उनसे अपनी गलती की माफी तक मांगने लगी। 

    यामी गौतम की 'ए थर्सडे' में एक्टिंग देखकर डर गई थी उनकी नौकरानी, एक्ट्रेस ने बताया कैसे उड़े थे होश

    ए थर्सडे में यामी गौतम की परफॉर्मेंस ने कई लोगों को इम्प्रेस करने का काम किया है। बेहजाद खंबाटा द्वारा निर्देशित इस थ्रिलर में अतुल कुलकर्णी, नेहा धूपिया, डिंपल कपाड़िया और करणवीर शर्मा भी काम करते हुए दिखाई दिए हैं। फिल्म में यामी के रोल ने समीक्षकों और दर्शकों दोनों से खूब तारीफे बंटोरी। वहीं, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान यामी ने खुलासा किया कि उसे देखने के बाद उनकी नौकरानी घबरा गई थी।

    ए थर्सडे में यामी एक प्रीस्कूल टीचर की भूमिका निभाती है, जोकि स्कूल में सोलह बच्चों को बंधक बनाकर रखती हैं । इस दौरान वो अपनी हाउसे हेल्पर और एक ड्राइवर को बंदी बना लेता है। यामी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि इस खास घटना ने उनकी हाउस हेल्पर को डरा दिया।

    यामी ने बताया कि उनके निर्देशक-पति आदित्य धर ने मजाक में उनकी हाउस हेल्पर की चेतावनी दी थी कि यामी उन्हें उसी तरह बंधक बना सकती हैं जैसे कि उन्होंने फिल्म में किया था। डर के मारे वो महिला यामी के पास गई और उनसे कहने लगी कि उसने कुछ दिन पहले गलती से घर के अंदर एक ग्लास तोड़ दिया और उन्होंने कहा कि उसे उम्मीद है कि यामी उसके साथ वैसा व्यवहार नहीं करेगी जैसा उसने फिल्म में हाउस हेल्पर के साथ किया था। उसने यह भी कहा कि जब वह ट्रेवल कर रही थी तो फिल्म देखते समय वह डर गई थी। यामी ने कहा कि उन्होंने इसे एक तारीफ के रूप में लिया और खुश हैं कि वह अपने प्रदर्शन से इतना प्रभाव पैदा करने में सफल रहीं।

    Tags