करीना कपूर के इग्नोर करने पर शाहिद कपूर ने दिया करारा जवाब, बोले- हम एक दूसरे को...

    एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान एक्ट्रेस करीना कपूर ने एक्टर शाहिद कपूर को इग्नोर किया था। इस चीज को लेकर अब एक्टर खुलकर अपनी बात रखते दिखे हैं। 

    <p>शाहिद कपूर से जुड़ी तस्वीर</p>

    कुछ दिनों पहले मुंबई में दादासाहेब फालके इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड रखा गया था, जिसमें कई बॉलीवुड हस्तियां हिस्सा बनती हुई दिखाई दी। इस अवॉर्ड फंक्शन के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी। अवॉर्ड फंक्शन के रेड कार्पेट पर एक्टर शाहिद कपूर को एक्ट्रेस करीना कपूर इग्नोर करती हुई नजर आईं। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। लोग इस ऑकवर्ड मोमेंट पर कमेंट्स करते हुए दिखाई दिए। इस चीज पर अब एक्टर शाहिद कपूर अपना रिएक्शन देते हुए दिखाई दिए हैं। 

    दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें इस पूरे मोमेंट पर बात करते हुए शाहिद कपूर ने रेडियो मिर्चा से कहा,' ये कैसे तय होता है कि दो लोग ऑकवर्ड हैं। शाहिद ने आगे पूछा- क्या ऐसे देख रहे थे हम एक-दूसरे को? तुम थे वहां पर? क्या ऑकवर्ड लगा? जवाब दूं? अगर मैं और करीना साथ में फोटो लेते तो लोग सिर्फ उसके बारे में ही लिखते रहते और उसके बारे में ही बतें करते रहते। हम वहां पर उड़ता पंजाब की टीम के तौर पर आए थे और मैं चाहता था उसका सही रिप्रेजेंटेशन हो। इसके लिए हमने तय किया हम इस तरह से खड़े हो कि ऐसे फोटोग्राफ न आएं जो वो लोग खींचना चाहते हैं। जो कॉन्ट्रोवर्शियल हो और वो कुछ और ही मतलब निकाला जाए। हम सही रहना चाहते थे, जिससे हमारी फिल्म की सही रीप्रेसेंटेशन हो सकें।

    शाहिद कपूर का सपोर्ट करते दिखें फैंस

    शाहिद कपूर के इस वीडियो पर फैंस कई तरह के कमेंट्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- शाहिद कपूर ने बिल्कुल ठीक बोला है। दूसरे यूजर ने लिखा- शाहिद कपूर ने इस मोमेंट को लेकर शानदार जवाब दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शाहिद कपूर की हाल ही में फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया से लोगों के बीच धमाल मचाया है। वहीं, करीना कपूर जल्दी फिल्म क्रू में काम करने वाली है।

    Tags