शिल्पा शेट्टी ने रोहित शेट्टी के इशारों पर किया जबरदस्त एक्शन, हार्नेस से लटके हुए शूट करते रहे डायरेक्शन साहब

    अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और अजय देवगन को सूर्यवंशी, सिम्बा और सिंघम बनाने के बाद डायरेक्टर अब शिल्पा शेट्टी, सिद्धार्थ मल्होत्रा को अपने पहले वेब शो ‘इंडियन पुलिस फॉर्स’ में डायरेक्ट कर रहे हैं। इस शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है जिसकी एक झलक सामने आई है।

    शिल्पा शेट्टी ने रोहित शेट्टी के इशारों पर किया जबरदस्त एक्शन, हार्नेस से लटके हुए शूट करते रहे डायरेक्शन साहब

    रोहित शेट्टी अपनी फिल्मों में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंसेज के लिए जाने जाते हैं। अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और अजय देवगन को सूर्यवंशी, सिम्बा और सिंघम बनाने के बाद डायरेक्टर अब शिल्पा शेट्टी, सिद्धार्थ मल्होत्रा को अपने पहले वेब शो ‘इंडियन पुलिस फॉर्स’ में डायरेक्ट कर रहे हैं। इस शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है जिसकी एक झलक सामने आई है।

    इस शो की शूटिंग के समय की एक वीडियो सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी ने शेयर की है। इस वीडियो में रोहित शेट्टी हार्नेस पर लटके हुए एक्शन शूट कर रहे हैं। शुरुआत में शिल्पा शेट्टी अपने एक्शन अवतार में आती हैं और गुंडों की पिटाई करती देखी गईं। अगले सीन में सिद्धार्थ मल्होत्रा दिखे। इस क्लिप में निकितिन धीर को भी पुलिस बने देखा जा सकता है। शिल्पा ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा ‘सेट पर कोई भी उदास पल नहीं होता, हार्नेस पर लटके रोहित शेट्टी को देखा जाना चाहिए।’ सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी सुपरहिट एक्शन डायरेक्टर का के साथ काम करने की खुशी जताई है। आठ एपिसोड के इस शो में विवेक ओबेरॉय भी अहम किरदार निभाते दिख सकते हैं।

    बता दें, एक रियलिटी शो के मंच पर शिल्पा ने खुल कर गेस्ट रोहित शेट्टी से काम मांगा था। उसी के बाद एक्ट्रेस रोहित की इंडियन पुलिस फॉर्स में शामिल हो गई। इस फिल्म में एक्ट्रेस जबरदस्त एक्शन करती दिखेंगी। इसकी एक झलक तो आपने इस वीडियो क्लिप में देख भी ली होगी। वैसे शिल्पा के लिए ये शो जरुरी भी है। एक्ट्रेस की कमबैक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर सकी। ऐसे में अगर ये वेब शो चल पड़ा तो मज़ा आ जायेगा। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म ‘शेरशाह’ में पहले ही एक सिपाही का किरदार निभा चुके हैं। एक्शन भी करते देखा है हमने। अब ये किरदार उन्हें कितना अलग बनाता है इसका इंतजार हो रहा है।

    Tags