शादी के बाद वायरल हुआ सिद्धार्थ और कियारा का वेडिंग कार्ड, आपने देखा?
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने शादी तो कर ली लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने मेहमानों को कैसा वेडिंग कार्ड भेजा था? यहां देखिए
![शादी के बाद वायरल हुआ सिद्धार्थ और कियारा का वेडिंग कार्ड, आपने देखा? शादी के बाद वायरल हुआ सिद्धार्थ और कियारा का वेडिंग कार्ड, आपने देखा?](https://imagesv2.desimartini.com/images/202302/sidharth-kiara-wedding-card-1675839605.jpeg?width=800&quality=50&impolicy=dm-20210112)
सिद्धार्थ शुक्ला और कियारा आडवाणी की शादी 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस गई है। दोनों ने अपने अपने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें भी खुद शेयर की हैं। उससे पहले दोनों की शादी की कोई तस्वीर लीक नहीं हुई है। यहां तक कि सूर्यगढ़ पैलेस में करने आए स्टाफ के कैमरों पर भी कवर लगा दिया गया था जिससे की कोई तस्वीर न ले सके। अब शादी के बाद कपल का वेडिंग कार्ड वायरल हो रहा है। क्रीमिश कलर में सिद्धार्थ और कियारा की शादी का कार्ड काफी अच्छा लग रहा है। कार्ड पर कियारा और सिद्धार्थ के पहले अक्षर का लोगो बना हुआ है। नीचे नाम लिखा है और उसके बाद शादी का इनवाइट 5 से 7 फरवरी तक का है। सूर्यगढ़ और जैसलमेर भी लिखा हुआ है।
सोशल मीडिया पर ये कार्ड काफी वायरल हो रहा है। ये तो अभी तक शादी का कार्ड था। चूंकि शादी में करीब 100 लोग ही आए थे जिनमें काफी करीबियों को बुलाया गया था। तो अब कपल ने एक नहीं बल्कि दो दो रिसेप्शन प्लान किए हैं ताकि वो उन सभी को पार्टी दे पाएं जिन्हें उन्होंने शादी में नहीं बुलाया था। सिद्धार्थ मल्होत्रा दिल्ली के रहने वाले हैं इसलिए एक रिसेप्शन दिल्ली में होगा और दूसरा मुंबई में।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी पहली बार लस्ट स्टोरीज की रैपअप पार्ट में मिले थे। इसके बाद दोनों का मिलना जुलना शुरू हुआ। कई बार दोनों साथ में देखे गए तब से ही दोनों की रिलेशनशिप की सुगबुगाहट शुरू हुई। इसके बाद जब दोनों फिल्म शेरशाह में साथ नजर आए तो इसके बाद साफ ही हो गया कि दोनों एक दूसरे को साफ तौर पर डेट कर रहे हैं। दोनों ने इनडायरेक्टली एक दूसरे के लिए प्यार जताना शुर कर दिया और फाइनली अब ये दोनों एक दूसरे के हो गए हैं।
अब वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा दोबारा से अपनी डेब्यू वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स की शूटिंग में जुट जाएंगे। इस सीरीज को रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं। इसमें शिल्पा शेट्टी भी लीड रोल में नजर आएंगी। अब बात करें कियारा कि तो एक्ट्रेस अपनी नई फिल्म सत्यप्रेम की कथा की शूटिंग करेंगी। फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन लीड रोल में होंगे।