रात में जैसलमेर पहुंचे सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा पहले पहुंचकर करती रहीं इंतजार
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी दोनों ही अब जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस पहुंच चुके हैं, अब होगा सेलिब्रेशन शुरू...

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की चर्चा हर तरफ हो रही है। हर कोई उनकी शादी की अपडेट्स जानना चाह रहा है। शादी को लेकर काफी चीजें सामने आ चुकी हैं। ये शादी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में हो रही है। कियारा आडवाणी शनिवार दोपहर को ही जैसलमेर पहुंच गई थीं। सुबह जब वो मुंबई से निकल रही थीं, तभी उनकी वीडियो सामने आ गई थीं। कियारा ने ट्रेवल करने के लिए सफेद पैंट और सफेद ही टॉप पहना था और साथ में गुलाबी रंग का शॉल लिया था। कियारा तो टाइम से जैसलमेर पहुंच गई थीं लेकिन उनके होने वाले पति सिद्धार्थ ने काफी इंतजार करवा दिया। सिद्धार्थ रात को जैसलमेर पहुंचे।
सिद्धार्थ जैसे ही जैसलमेर पहुंचे पैपराजी ने उनकी वीडियोज शेयर कर दीं। एक्टर काले रंग के गेटअप में नजर आए। कैप लगाए सिद्धार्थ एयरपोर्ट से निकले और फिर सीधे सूर्यगढ़ पैलेस पहुंचे। दिन से दिखाया जा रहा था कि कैसे मेहमानों को लाने ले जाने के लिए एयरपोर्ट पर गाड़ियां का पूरा काफिला लगा हुआ था।
सिद्धार्थ और कियारा की शादी में करीब 125 मेहमान आने वाले हैं। पैलेस में करीब 80 कमरे बुक किए गए हैं। मनीष मल्होत्रा, शाहिद कपूर, करण जौहर, रोहित शेट्टी और ईशा अंबानी जैसे सेलेब्स को इनवाइट किया गया है। अब 5 फरवरी को हल्दी और संगीत जैसे फंक्शन्स होंगे। इसके बाद 6 फरवरी को कपल सात फेरे लेगा। दोनों मनीष मल्होत्रा के आउटफिट पहनने वाले हैं। कपल शादी के बाद दो रिसेप्शन देगा। एक रिसेप्शन दिल्ली में और दूसरा मुंबई में होगा।
शादी के बाद दोनों के हनीमून की कोई प्लानिंग नहीं है। दोनों के पास ही अपने अपने प्रोजेक्ट्स हैं। कियारा आडवाणी कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म सत्यप्रेम की कहानी पूरी करेंगी तो वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा रोहित शेट्टी की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स की शूटिंग पूरी करेंगे। ये सिद्धार्थ की डेब्यू वेब सीरीज है।