स्वरा भास्कर ने कंगना रनौत को एक दिन बाद दिया शादी की बधाई का जवाब, कहा-तुम्हें...

    कंगना को जवाब देना एक दिन बाद स्वरा को आया याद 

    स्वरा भास्कर ने कंगना रनौत को एक दिन बाद दिया शादी की बधाई का जवाब, कहा-तुम्हें...

    कंगना रनौत और स्वरा भास्कर के बीच विवाद देखा गया है। दोनों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक दूसरे के खिलाफ जमकर बोला था। लेकिन बात जब हो खुशियां बांटने की तो ये एक्ट्रेसेज पीछे नहीं हटती। हाल में स्वरा भास्कर ने पॉलिटिशियन फहाद अहमद से कोर्ट में जा कर शादी कर ली थी जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी। स्वरा के इस पोस्ट पर कंगना ने अपनी पुरानी दुश्मनी भुलाते हुए बधाई डी थी जिसका जवाब स्वरा ने एक दिन बाद दिया है।

    कंगना ने स्वरा की तस्वीरों पर री-ट्वीट करते हुए लिखा था-’आप दोनों खुश और धन्य दिख रहे हैं, यह भगवान की कृपा है… शादियां दिलों में होती हैं, बाकी सब औपचारिकताएं हैं’। अब कंगना की इस बधाई पर स्वरा ने एक दिन बाद जवाब दिया है। एक्ट्रेस ने रिप्लाई में लिखा-शुक्रिया कंगना, भगवान तुम्हें भी हर खुशी और आनंद दे जिंदगी में।' इसके साथ स्वरा ने दिल और गले लगने वाली एमोजी बनाई है।

    बता दें, कंगना और स्वरा में साल 2020 में ट्विटर पर वॉर शुरू हुई थी। कंगना ने स्वरा और तापसी पन्नू को 'बी-ग्रेड एक्ट्रेस' कहा था जिसके बाद ट्विटर पर बहस शुरू हो गई थी। कंगना ने 2021 के एक इंटरव्यू में कहा था कि स्वरा और तापसी, जो फिल्म इंडस्ट्री में दोनों 'बाहरी' हैं, फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर को इम्प्रेस करने के लिए बॉलीवुड में नेपोटिज्म होने से इनकार करती हैं, लेकिन फिर भी 'काम नहीं मिलता।' स्वरा ने ट्विटर पर कंगना के कमेंट का व्यंग्यात्मक जवाब देते हुए इसे 'तारीफ' बताया था। कुछ महीने बाद दोनों के बीच ट्विटर पर नोकझोंक भी हुई, जो स्वरा द्वारा कंगना को यह कहते हुए खत्म हुआ कि वह उनसे प्यार करती हैं। स्वरा और कंगना ने दो फिल्मों में साथ काम किया है - 2011 में तनु वेड्स मनु और 2015 में तनु वेड्स मनु रिटर्न्स।

    Tags