फैंस का दीवानापन देख फूट-फूटकर रोई तमन्ना भाटिया, वीडियो देखकर यूजर्स बोले- इतना अपने मां-बाप के लिए...
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इस वक्त लस्ट स्टोरीज 2 की वजह से लोगों के बीच छाई हुई है। उनका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। उसमें वो काफी इमोशनल नजर आ रही है, लेकिन वीडियो देखने के बाद फैंस ने उनकी क्लास लगा दी।
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया फैंस के बीच किसी न किसी वजह के चलते सुर्खियों में बनी रहती है। इन दिनों वो अपने प्रोजेक्ट लस्ट स्टोरी 2 और कथित बॉयफ्रेंड विजय वर्मा की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है। उनका एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो फैंस की अपने प्रति दीवानगी देखकर काफी ज्यादा इमोशनल होती हुई नजर आई हैं। दरअसल तमन्ना भाटिया क एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फैन की वजह से तमन्ना भाटिया इतनी इमोशनल हुई जिसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी।
विरल भियानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि तमन्ना भाटिया एयरपोर्ट पर दिखाई दे रही है। वहां पर उनके साथ सेल्फी लेने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान एक फीमेल फैन उनसे मिली और उनके पैर छुए। तमन्ना ने उसे गले लगा लिया और उसके हाथ पर टैटू देखकर एक्ट्रेस काफी ज्यादा इमोशनल हो गई। एक्ट्रेस की आंखें नम हो गई। ऐसा इसीलिए क्योंकि तमन्ना भाटिया को अपने फैंस की तरफ से मिले इस सरप्राइज की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी। यहां देखिए तमन्ना भाटिया से जुड़ा वीडियो यहां।
जहां तमन्ना भाटिया अपना टैटू फैंस के हाथ पर देखकर इमोशनल होती हुई दिखाई दी। वहीं, कुछ यूजर्स ने तो एक्ट्रेस के फैन और उनकी क्लास लगा दी। वीडियो पर कमेट करते हुए एक यूजर ने लिखा- अरे भाई कैसे-कैसे लोग है यहां। अगर टैटू बनवाना था तो अपने पैरेंट्स का बनवाता। दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा- कभी पंजाब आना वहां पर छोटे-छोटे के हाथ में सिद्धू मूसेवाला के टैटू बने हुए हैं। तीसरे यूजर ने लिखा- इतने अपने माता-पिता, गुरूजानों के चरण पकड़ लेते तो आज तुम्हारा लोक और परलोक सुधर जाता।