हिना खान की इस फिल्म को मिली ऑस्कर लाइब्रेरी में खास जगह, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप
एक्ट्रेस हिना खान की फिल्म ‘कंट्री ऑफ ब्लाइंड’ को अब ऑस्कर लाइब्रेरी ने मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज की लाइब्रेरी में स्थायी संग्रह का हिस्सा बनने के लिए
इनवाइट किया है।
Hina Khan
एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम हिना खान टीवी पर फैंस का दिल जीतने के बाद अब बड़े पर्दे पर भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने फैंस के साथ एक बड़ी खुशखबरी साझा की, जिसपर पूरी फिल्म इंडस्ट्री के साथ उनके चाहने वाले को भी गर्व है। एक्ट्रेस हिना खान की फिल्म ‘कंट्री ऑफ ब्लाइंड’ को अब ऑस्कर लाइब्रेरी ने मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज की लाइब्रेरी में स्थायी संग्रह का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया है। फिल्म में ‘दृष्टिहीन’ और उनके मुश्किल भरे जीवन की कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म का डायरेक्शन राहत शाह काजमी ने किया है।
फिल्म को मिल रहे इस सम्मान के बाद से हिना की खुशी का ठिकाना नहीं है उन्होंने इंस्टा पर शेयर कर बताया, ‘हमारी टीम ने इस फिल्म पर वास्तव में कड़ी मेहनत की है और इसे इतने बड़े पैमाने पर मान्यता मिलने से बेहतर कुछ नहीं है। ‘कंट्री ऑफ ब्लाइंड’ के जरिए बताई गई कहानी को अमेरिका में लोग काफी पसंद कर रहे हैं। हमारी स्टोरीलाइन को मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज ने ऑस्कर लाइब्रेरी में शामिल करने के लिए इनवाइट किया है। यह सब नामुमकिन सा लगता है। मुझे उम्मीद है कि हम अपनी फिल्म के साथ और भी ज्यादा ऊंचाइयां हासिल करेंगे। यह कहानी एक अनुभव है, जिससे लोगों को जीने और समझने का मौका मिलेगा।'
इस पर शाह काजमी ने लिखा, ‘मुझे खुशी है कि इस फिल्म के लिए मेरे आईडिया को इतने बड़े पैमाने पर सराहा जा रहा है। ‘कंट्री ऑफ ब्लाइंड’ को अमेरिका में दर्शकों ने पसंद किया है और इसकी स्टोरीलाइन को अब अकादमी की लाइब्रेरी ऑफ मोशन पिक्चर्स ने आमंत्रित है। यह हमारी पूरी टीम के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। मैं केवल यह आशा कर सकता हूं कि हम वह सब हासिल करें जिसकी यह फिल्म हकदार है क्योंकि कहानी से लेकर इसे फिल्माने के तरीके तक, ‘कंट्री ऑफ ब्लाइंड’ के बारे में सब कुछ सुंदर है।’ एच.जी. वेल्स के नॉवेल पर आधारित ‘कंट्री ऑफ ब्लाइंड’ अलगाव में पनप रहे एक समुदाय के बारे में एक व्यंग्य नाटक है। फिल्म में हिना खान और शोएब निकाश शाह हैं।
लैक्मे फैशन वीक में शोस्टॉपर बनने के कुछ दिनों बाद एक्ट्रेस हिना खान ने इजराइल और हमास के बीच जारी भीषण युद्ध पर अपना रिएक्शन शेयर किया था। एक्ट्रेस ने कहा कि इसका उन पर व्यक्तिगत रूप से असर पड़ रहा है और उन्हें खुद पर काबू पाने के लिए एक ब्रेक की जरूरत है। हिना ने इंस्टा स्टोरीज पर लिखा, ‘सोशल मीडिया पर चल रही इजराइल-फिलिस्तीन से संबंधित सभी पोस्ट इतने परेशान करने वाले हैं। यह मुझे इस हद तक प्रभावित करता है कि मैं उदास, दुखी महसूस कर रही हूं। सारी उम्मीद बस गायब हो जाती है। मानवता पूरी तरह से कहीं खो गई है। इसका मुझ पर व्यक्तिगत रूप से असर पड़ रहा है, मुझे एक ब्रेक की जरूरत है। लेकिन हमें प्रार्थना करना बंद नहीं करना चाहिए।’ हमास के आतंकवादियों ने 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमला किया, इस युद्ध में महिलाओं और बच्चों सहित हजारों लोगों की जान चली गई है। ये भीषण युद्ध आज भी जारी है और ना जाने कितनी जाने निगलने के बाद थमेगा।