बेटी की मां बनने के बाद ऐसा महसूस कर रही हैं स्वरा भास्कर, फैंस के सामने खोले दिल के राज
स्वरा भास्कर और फहद अहमद 23 सितंबर को प्यारी सी बेटी राबिया के पेरेंट्स बने हैं। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने मां बनने के बाद के बाद की अपनी फीलिंग्स के बारे में बात की।
Swara Bhasker with Fahad Ahmad
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपनी बेबाक राय रखने के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस हाल ही में प्यारी सी बेटी की मां बनी हैं। फिलहाल वह अपने पति फहद अहमद के साथ पेरेंटिंग के खूबसूरत पल एंजॉय कर रही हैं। इस जोड़े ने सोशल मीडिया पर 23 सितंबर को अपनी नन्ही राबिया के वेलकम की अनाउंसमेंट की थी। हलांकि, स्वरा को ऐसा लगता है कि बच्चे को जन्म देना उनके लिए अब तक का सबसे मुश्किल काम रहा।
‘तनु वेड्स मनु’ फिल्म की एक्ट्रेस मां बनने के बाद से लगातार अपनी न्यू बॉर्न बेबी संग प्यारी तस्वीरें शेयर कर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी बेटी के 'छठी' सेरेमनी से लेकर पालने में शांति से झपकी लेते हुए दिल छू लेने वाली तस्वीरें साझा की थी। न्यू मॉम अपनी लाइफ के इस न्यू चैप्टर के शुरू होने से बेहद खुश हैं लेकिन स्वरा भास्कर को लगता है कि बच्चे का जन्म पार्क में टहलना जैसा नहीं है। हाल ही में एक्ट्रेस ने बच्चे के जन्म के अपने एक्सपीरियंल को शेयर किया। एक इंटरव्यू में स्वरा ने कहा, “ये एक ब्लेसिंग है। यह मेरे लिए अब तक किया गया सबसे मुश्किल काम भी है। मैं विश्वास नहीं कर सकती कि महिलाएं सदियों से बिना एपिड्यूरल के और कई बार ऐसा कर चुकी हैं।'
स्वरा ने प्रेग्नेंसी और चाइल्डबर्थ के दौरान उनका साथ देने के लिए मेडिकल टीम और अपने परिवार के सदस्यों के प्रति भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, 'फहद और मैं हमारे डॉक्टरों और टीमों और कर्मचारियों और अस्पताल और हमारे परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों से मिली सभी मदद और समर्थन के लिए बहुत आभारी हैं। बच्चे के जन्म का एक्सपीरियंस वास्तव में आपको एहसास कराता है कि हम अपनी माओं को थैंक्यू नहीं देते हैं।'बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इसी साल 16 फरवरी को अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड और सोशल एक्टिविस्ट फहद अहमद से शादी रचाई थी।
स्वरा भास्कर के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने ‘वीरे दी वेडिंग’ से लेकर कई हिट फिल्में दी हैं। ‘रांझणा’ से लेकर ‘निल बटे सन्नाटा’, ‘अनारकली ऑफ आरा’ और ‘शीर कोरमा’ तक उन्होंने तमाम फिल्मों में अपनी धांसू एक्टिंग का जलवा दिखाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस ने 'मिसेज फलानी' नाम से अपने अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसके इस साल किसी भी समय रिलीज होने की उम्मीद है।