टाइगर श्रॉफ की मां के साथ हुई लाखों की धोखाधड़ी, इस तरह आरोपी ने दिया अपराध को अंजाम
जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ के साथ एक बड़ी धोखाधड़ी हुई है। इसको लेकर पुलिस में केस दर्ज करवा दिया गया है।
एक्टर जैकी श्रॉफ फैंस के बीच किसी न किसी वजह के चलते सुर्खियोंं में बने रहते हैं। इस बार वो अपनी पत्नी आयशा श्रॉफ की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। एक्टर जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ के साथ धोखाधड़ी हुई है, जिसको लेकर उन्होंने केस दर्ज कराया है। आपको ये जानकार हैरान होगी कि आयशा श्रॉफ के साथ 58 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है। इस केस से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक आयशा श्रॉफ ने एलन फर्नांडिस नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ सांताक्रूज पुलिस में स्टेशन में धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया गया है।
आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुंबई पुलिस के हवाले से एक ट्वीट किया गया है. जिसमें इस बात की जानकारी दी गई है कि एक्टर जैकी श्रॉफ की पत्नी ने मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में फ्रॉड का केस दर्ज करवाया है। आईपीसी की धारा 420, 408, 465, 467 और 468 के तहत एलन फर्नांडिस पर 58 लाख के फ्रॉड को लेकर मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है। इस मामले को लेकर श्रॉफ फैमिली की तरफ से किसी भी तरह का कोई बयान सामने नहीं आई है।
मीडिया रिपोर्ट्स जो सामने आई है उसके मुताबिक आयशा श्रॉफ अपने बेटे टाइगर श्रॉफ संग मिलकर एक जिम चलाते हैं, जिसका नाम है एमएमए मैट्रिक्स जिम। एमएमए मैट्रिक्स कंपनी में 2018 में एलन फर्नांडिस को डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशंस की जिम्मेदारी दी गई थी। इसी के आधार पर भारत और भारत के बाहर 11 टूर्नामेंट का प्लान आरोपी ने बनाया था। इसी चीज को लेकर आरोपी ने बड़ी रकम हासिल की थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टाइगर श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों और फिटनेस की वजह से भी छाई रहती हैं।