उर्फी जावेद ट्रांसपैरेंट ड्रेस मे निकलीं बाहर, बोलीं- 'मैं कुछ भी कर लेती हूं, फैशन बन...'
उर्फी जावेद ट्रांसपैरेंट ड्रेस में सड़क पर निकलीं, देखकर पैपराजी बोल पड़े ये बात
अतरंगी फैशन क्वीन कही जाने वाली उर्फी जावेद अपने फैंस को एंटरटेन करने में बिल्कुल भी पीछे नहीं रहतीं। वो ज्यादा दिनों तक मीडिया की नजरों से दूर नही रहती हैं और जब आती हैं वो कुछ अलग ही पहनकर आती हैं जो उन्होंने उससे पहले कभी नहीं पहना होता है। एक बार फिर एक्ट्रेस ने अपने अतरंगी फैशन के साथ अपना हॉट अंदाज दिखाया है।
उर्फी जावेद एक नेट वाली ट्रांसपैरेंट ड्रेस में नजर आई हैं। ये एक नीले रंग की ड्रेस है जिसमें ऊपर सब जालीदार है और उन्होंने ऊपरी बदन को सिर्फ दो स्टार्स से छिपाया है और नीचे उन्होंने ब्लू रंग का शॉर्ट्स पहना है। उनका मेकअप देखा जाए तो वो काफी हैवी है और उन्होंने बालों को येलो शेड वाला कलर करवाया है। हमेशा की तरह वो पैपराजी से बातें करती नजर आईं। पैपराजी उनकी तारीफ कर रहे थे कि तभी उर्फी बोलती हैं, ''मैं कुछ भी कर लेती हूं, फैशन बन जाता है।'' इसके बाद वो आगे बढ़ जाती हैं।
हमेशा की तरह कुछ लोग उर्फी की तारीफ कर रहे हैं जो कुछ उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं। कुछ ने पैपराजी के बारे में कहा है कि वो भी काफी एंटरटेनिंग हैं।
राज कुंद्रा का स्टाइल
इससे पहले उर्फी जावेद एक लाल रंग की लॉन्ग लेकिन रिवीलिंग ड्रेस में दिखी थीं। उनका ये लुक भी काफी वायरल हुआ था क्योंकि उन्होंने चेहरे पर एक मास्क लगाया था और उनका चेहरा बिल्कुल नहीं दिख रहा था। लोगों ने ये कहना शुरू कर दिया कि क्या ये शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का मास्क है। क्योंकि वो भी ब्लैक कलर के कुछ इसी तरह के मास्क में कई बार मीडिया के सामने नजर आए हैं।
वहीं बाकी वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्फी जावेद एकता कपूर की फिल्म लव सेक्स और धोखा में नजर आएंगी। हालांकि एक्ट्रेस ने अभी ये नहीं बताया कि उन्होंने इस पर काम शुरू किया है या नहीं।