उर्फी जावेद ही कर सकती हैं ये कारनामा, तकिया की ड्रेस पहनकर कर दिया हैरान
उर्फी जावेद का ये लुक देखकर चकरा जाएगा सिर, उर्फी ही कर सकती हैं तकिया से ड्रेस बनाने की हिम्मत
उर्फी जावेद तब तक उर्फी जावेद नहीं हैं, जब तक कि वो अपने अतरंगी अंदाज में ना नजर आ जाएं। एक्ट्रेस और सोशल मीडिया एंफ्लूएंसर ने एक बार फिर से अपना अजीबो गरीब फैशन दिखाया है। इस बार उर्फी जावेद वैसे तो नीले कलर की ड्रेस में हैं लेकिन इस ड्रेस में उनकी तकिया सबसे ज्यादा हाईलाइट है। ऐसी तकिया वाली ड्रेस देखकर आपका सिह हिल जाएगा। आप तो इस बारे में सोच भी नहीं पाएंगे। उर्फी की ये तकिया इतनी बड़ी है कि वो उनके बदन से आर पार हो रही है। ये काफी हाईलाइट हो रही है।
उर्फी के इस लुक की बात करें तो उन्होंने बालों को कर्ली किया हुआ है। उनकी ये नीली ड्रेस और तकिये का कॉम्बिनेशन काफी अटपटा है। लेकिन कमाल की बात है कि उर्फी काफी अच्छे से इसे कैरी कर रही हैं। लेकिन हमेशा की तरह उनका इस ड्रेस में भी मजाक बन रहा है।
उर्फी जावेद को एक यूजर ने लिखा कि वो हॉस्पिटल से तकिया उठा लाई हैं तो दूसरे ने कहा कि उनके घर की दो तकिया गायब हैं। एक और यूजर ने कहा, ''ये अच्छा है, अब ये सड़क पर भी सो सकती है।'' एक्ट्रेस को हमेशा की तरह काफी ट्रोल किया जा रहा है लेकिन उर्फी हमेशा मस्त रहती हैं।
उर्फी ने कई बार अपना हॉट अंदाज भी दिखाया है और वो टॉपलेस भी कैमरा के सामने आई हैं। लेकिन इसमें भी उनकी काफी किरकिरी हुई थी।
फिल्म में आएंगी नजर
उर्फी जावेद एकता कपूर की फिल्म लव, सेक्स और धोखा 2 में नजर आएंगी। लेकिन इस फिल्म पर अभी काम शुरू नहीं हो पाया है। फिल्म में उनके साथ बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट और छोटी सरदारनी एक्ट्रेस निम्रत कौर आहलूवालिया भी होंगी।