बिग बॉस ओटीटी 2 विनर पर लट्टू हुईं उर्वशी रौतेला, बोलीं- 'एल्विश यादव जैसा...'

    एल्विश यादव की फैन हुईं उर्वशी रौतेला, बॉलीवुड को भी दे डाली ये सलाह

    बिग बॉस ओटीटी 2 विनर पर लट्टू हुईं उर्वशी रौतेला, बोलीं- 'एल्विश यादव जैसा...'

    बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव इन दिनों काफी छाए हुए हैं। बिग बॉस से बाहर आने के बाद उन्हें कई प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं। वो जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं। इस वीडियो में उनके अपोजिट उर्वशी रौतेला नजर आएंगी। उनके गाने का नाम ‘हम तो दीवाने’ है। दो दिन पहले ही इनके गाने का पोस्टर आया था। उर्शवी इसमें लाल कलर का सूट पहने नजर आई थीं और एल्विश ब्राउन कलर की जैकेट पहने और चश्मा लगाए कूल अंदाज में दिख रहे थे। फैंस को तो ये पोस्टर काफी पसंद आया है और वो गाने का इंतजार कर रहे हैं। ये म्यूजिक वीडियो 14 सितंबर को रिलीज होगी। 

    इस बीच उर्वशी रौतेला भी एल्विश यादव की काफी बड़ी फैन हो गई हैं। वो एल्विश की तारीफ करते नहीं थक रही हैं। उर्वशी ने एल्विश की तारीफ करते हुए कहा, ''एल्विश यादव ने ‘हम तो दीवाने’ में सच में शानदार काम किया है, जिससे हर कोई हैरान रह गया। मुझे लगता है कि बॉलीवुड को एल्विश जैसे हीरो की सख्त जरूरत है। पूरी शूटिंग के दौरान, मेरा ध्यान केवल उन्हीं पर था, क्योंकि मेरा मानना है कि जब हीरो बेस्ट परफॉर्म करता है, तो ऑनस्क्रीन जोड़ी के रूप में हम बेस्ट दिखते हैं।”

    पिछले दिनों खबर उड़ गई थी कि एल्विश यादव, जिया शंकर और अभिषेक मल्हान किसी प्रोजेक्ट में साथ नजर आने वाले हैं लेकिन एल्विश ने अपने व्लॉग में क्लियर कर दिया था कि वो अपने किसी अलग गाने की शूटिंग के लिए चंडीगढ़ जा रहे हैं और अब सामने आ चुका है कि वो गाना उर्वशी के साथ फिल्माया गया है।

    एल्विश यादव ने हाल ही में शहनाज गिल के साथ उनके शो देसी वाइब्स विद शहनाज गिल में भी दस्तक दी थी और उनके साथ पार्टी भी की थी। इसकी वीडियोज और फोटोज खूब वायरल हुई थी। लग रहा है कि अब एल्विश भी बॉलीवुड में जगह बना लेंगे।

    Tags