रणबीर कपूर-विराट कोहली के नक्शे कदम पर चले विक्रांत मेसी, बेटे को घर लाते हुए किया ये काम
विक्रांत मैसी ने पापा बनने के बाद किया रणबीर कपूर और विराट कोहली जैसा काम
12वीं फेल एक्टर विक्रांत मैसी इसी हफ्ते पिता बने हैं और उन्होंने ये खुशखबरी खुद सोशल मीडिया पर शेयर की थी। उनकी पत्नी शीतल ठाकुर ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है। विक्रांत शीतल और अपने बच्चे को लेकर शनिवार को अस्पताल से घर के लिए निकले। इस बीच पैपराजी ने उनकी तस्वीर खींचे और वीडियो बनाते नजर आए। विक्रांत एक लग्जरी कार में अपनी बीवी और बच्चे को लेकर अस्पताल से निकले थे।
पैपराजी को देखते हुए विक्रांत मैसी ने पहले उन्हें हाथ हिलाया। लेकिन इसके बाद उन्होंने पैपराजी को इशारा किया को वो ज्यादा शोर ना मचाएं क्योंकि बेटा पीछे सो रहा है। साथ ही विक्रांत ने ये भी अपील की है कि कोई उनके बेटे की फोटो ना क्लिक करें। उन्होंने फैंस और पैप्स सभी से प्राइवेसी मेंटेन करने के लिए कहा है।
विक्रांत मैसी भी विराट कोहली और रणबीर कपूर की तरह नहीं चाहते कि उनका बच्चा मीडिया की लाइमलाइट में आए। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने भी अपनी बेटी राहा को एक साल बाद खुद मीडिया को दिखाया था। जबकि विराट-अनुष्का ने तो अभी तक अपनी बेटी वामिका का चेहरा खुद से रिवील नहीं किया है।
विक्रांत मैसी पिछले कुछ समय से अपनी फिल्म 12वीं फेल को लेकर चर्चा में रहे। उनकी इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था। हर कोई इस फिल्म की बात कर रहा है। विक्रांत मेसी ने अपनी इस फिल्म में आईपीएस अधिकारी मनोज शर्मा का रोल किया था। जो अपने गांव में 12वीं में फेल हो गए थे लेकिन उन्होंने ठान लिया था कि वो अधिकारी बनेंगे और आखिरकार यूपीएससी का एग्जाम पास करके वो आईपीएस अधिकारी बने।
इसी दौरान उनकी पत्नी की प्रेग्नेंसी की खबरें आ गई थीं और तभी से उनके पापा बनने का इंतजार किया जा रहा था। आखिरकार अब वो पापा बन गए हैं और एक्टर को खूब बधाइयां मिल रहा है।