मेड इन हेवन एक्टर विक्रांत मेसी बनने वाले हैं पापा, वाइफ शीतल हैं प्रेग्नेंट

    हसीन दिलरुबा एक्टर विक्रांत मेसी बनने वाले हैं पापा, सामने आई गुड न्यूज

    image

    लव होस्टल और हसीन दिलरुबा जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर विक्रांत मेसी वैसे तो अपने काम को लेकर चर्चा में रहते हैं लेकिन इस बार उनकी पर्सनल लाइफ की कोई खबर आई है, जो कि एक गुड न्यूज है। दरअसल विक्रांत मेसी जल्द ही पापा बनने वाले हैं। ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी पत्नी शीतल ठाकुर प्रेग्नेंट हैं और मां बनने वाली हैं।

    हालांकि एक्टर और उनकी पत्नी ने इस पर अभी तक कोई बात नहीं की है और ना ही अपने फैंस के साथ कोई खबर शेयर की है। विक्रांत और शीतल ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के सेट पर मिले थे। अल्ट बालाजी की ये सीरीज साल 2018 में रिलीज हुई थी। दोनों ने इस सीरीज के बाद एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था और दोनों ने पिछले साल फरवरी में शादी की है। दोनों ने काफी इंटीमेट शादी की थी जिसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार वाले ही शामिल हुए थे। 

    विक्रांत अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कम ही बोलते हैं। उन्होंने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में अपनी पत्नी की तारीफ की थी और कहा था, ''हां, बहुत सारी चीजें हैं जो बदल गई हैं। मैं बहुत अलग महसूस करता हूं लेकिन मैंने अपनी बेस्ट फ्रेंड से शादी की है और मैं इससे ज्यादा और कुछ नहीं मांग सकता।''  

    विक्रांत को लोग उनकी फिल्मों जैसे गैसलाइट, छपाक, लव होस्टल, मुंबईकर और हसीन दिलरुबा के लिए जानते हैं। अब एक्टर यार जिगरी, सेक्टर 36, 12वीं फेल और फिर आई हसीन दिलरुबा में नजर आएंगे। विक्रांत ने कई वेब सीरीज में भी काम किया जिसमें मेड इन हेवन भी शामिल है। वहीं बात करें उनकी पत्नी शीतल ठाकुर की तो वो कई फिल्मों और वेब सीरीज जैसे कि अपस्टेयर्स, ब्रिज मोहन अमर रहे और छप्पर फाड़के में नजर आ चुकी हैं।

    Tags