कंगना रनौत-उर्फी जावेद के बीच छिड़ी जंग, बहस में पीएम मोदी का नाम भी किया शामिल

    एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में एक ट्वीट किया था, जिस पर रिएक्ट करते हुए उर्फी ने उनसे पंगा लेना चाहा, लेकिन देखिए कैसे कंगना ने उन्हीं पर पलटवार कर दिया। 

    कंगना रनौत-उर्फी जावेद के बीच छिड़ी जंग, बहस में पीएम मोदी का नाम भी किया शामिल

    एक्ट्रेस कंगना रनौत जहां एक तरफ अपनी बात की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। वहीं, उर्फी जावेद भी अपने बयानों के चलते लोगों के बीच छाई रहती हैं, लेकिन इस बार दोनों के बीच जबरदस्त भिडंत होती हुई दिखाई दी है। दरअसल शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर कंगना रनौत एक नहीं बल्कि कई सारे ट्वीट्स सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी है। इसी संदर्भ में कंगना रनौत ने एक ट्वीट को रीट्विट करते हुए जो बात लिखी थी वो उर्फी जावेद को शायद हजम नहीं हुई और उन्होंने कंगना रनौत से पंगा ले लिया, लेकिन उन्हें ऐसा करना काफी भारी पड़ा। कंगना रनौत ने उर्फी की क्लास तो लगाई ही साथ ही भारत के प्रधानमंत्री का नाम भी इसमें घसीटा। 

    दरअसल इस पूरे मामले की शुरुआत कैसे हुई चलिए हम आपको बताते हैं। प्रोड्यूसर प्रिया गुप्ता ने शाहरुख खान के फैंस के झूम जो पठान गाने पर डांस करते हुए का वीडियो शेयर किया था। फिल्म पठान की तारीफ करते हुए उन्होंने ट्वीट में लिखा था-'शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को पठान की सफलता के लिए बहुत-बहुत बधाई. इससे साबित होता है कि-1) हिंदू और मुस्लिम दोनों की शाहरुख खान को बराबर प्यार करते हैं। 2) बॉयकॉट विवाद से फिल्म को नुकसान नहीं, उल्टा फायदा हुआ है। 3) इरॉटिक और अच्छा म्यूजिक काम करता है। 4) और भारत सुपर सेक्यूलर है। 

    कंगना के इस ट्वीट पर उर्फी ने किया रिएक्ट

    इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कंगना रनौत ने अपनी बात रखी थी। उन्होंने लिखा था- , 'बहुत अच्छी एनालिसिस....इस देश ने केवल और केवल खानों से प्यार किया है और कभी-कभी सिर्फ खानों से... इसके अलावा मुस्लिम एक्ट्रेसेस को लेकर भी लोगों का अलग ही जुनून देखने को मिला है। इसलिए इंडिया पर नफरत और फासीवाद का आरोप लगाना बहुत गलत होगा...पूरी दुनिया में भारत जैसा कोई देश नहीं है।' 

    a

    कंगना द्वारा किए गए इस ट्वीट पर उर्फी जावेद अपना रिएक्शन देने से पीछे नहीं हटी। उर्फी ने कंगना के ट्वीट पर रिएक्टर करते हुए लिखा- 'हे भगवान! ये विभाजन क्या है, मुस्लिम अभिनेता, हिंदू अभिनेता. कला धर्म से विभाजित नहीं है. अभिनेता ही होते हैं'। उर्फी के इस बात पर कंगना रनौत ने भी करारा जवाब दिया। उन्होंने उर्फी जावेद को समझाते हुए लिखा- - 'हां प्रिय उर्फी, यह एक आदर्श दुनिया होगी लेकिन यह तब तक संभव नहीं है जब तक हमारे पास समान नागरिक संहिता नहीं है। जब तक यह देश संविधान में बंटा रहेगा तब तक बंटा रहेगा, आइए हम सभी पीएम नरेंद्र मोदी जी (PM Narendra Modi Ji) से 2024 मेनिफेस्टो में समान नागरिक संहिता की मांग करें'।

    Tags