असली चंदू चैंपियन को जानते हैं आप, जिस पर कार्तिक आर्यन बना रहे हैं फिल्म

    कौन हैं चंदू चैंपियन जिन पर बन रही है कार्तिक आर्यन की बायोपिक, यहां जानिए

    असली चंदू चैंपियन को जानते हैं आप, जिस पर कार्तिक आर्यन बना रहे हैं फिल्म

    कार्तिक आर्यन वैसे तो अपनी फिल्म सत्यप्रेम की कथा की वजह से सुर्खियों में थे लेकिन अचानक ही उनकी अगली फिल्म चंदू चैंपियन की चर्चा जोरों से होने लगी। हाल ही में उनकी इस फिल्म का ऐलान हुआ जिसे कबीर सिंह डायरेक्ट करेंगे। कबीर ने बजरंगी भाईजान और एक था टाइगर जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं। चंदू चैंपियन को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे। 

    लेकिन कार्तिक आर्यन की बायोपिक जिस शख्स पर है, आखिर वो हैं कौन? मेकर्स ने है ऐसी ही फिल्म का नाम चंदू चैंपियन नहीं रखा है। इसके पीछे भी एक वजह है। आइए आपको बताते हैं कि चंदू चैंपियन कौन हैं और फिल्म का नाम ये क्यों रखा गया है।  

    मुरलीकांत पेटकर एक भारतीय सेनिक थे। वो पाकिस्तान से 1965 के युद्ध में घायल हो गए थे, जिसकी वजह से वो दिव्यांग हो गए थे। लेकिन उन्होंने जिंदगी से हार नहीं मानी और तैराकी में कूद पड़े और अन्य खेल भी खेलने शुरू कर दिए। वो पैरालंपिक्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय थे। उन्होंने 1972 समर पैरालंपिक्स में तैराकी में गोल्ड मेडल जीता था। वहीं भारतीय सरकार ने 2018 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। मुरली के दोस्त उन्हें प्यार से चंदू चैंपियन कहते थे। 

    आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे। खबर सामने आई है कि मुरलीकांत पेटकर पर बायोपिक बनाने के लिए पहले सुशांत सिंह राजपूत को लिया गया था। एस एस धोनी: अनटोल्ड स्टोरी के बाद सुशांत सिंह राजपूत इस फिल्म को करना चाहते थे। वो इस फिल्म की स्टोरी जानकार काफी एक्साइटेड भी थे। हालांकि उनके निधन की वजह से उनका ये सपना अधूरा रह गया जिसे अब कार्तिक आर्यन पूरा करेंगे।

    कार्तिक की चंदू चैंपियन 14 जून, 2024 को रिलीज की जाएगी। 14 जून वही तारीख है जिस दिन सुशांत सिंह राजपूत साल 2020 में अपने घर में मृत पाए गए थे।

    Tags