कार्तिक आर्यन और करण जौहर के बीच क्यों हुई थी लड़ाई? अब बन गए हैं जिगरी!

    करण जौहर और कार्तिक आर्यन करने जा रहे हैं नई फिल्म, लेकिन दोस्ताना 2 के बाद क्यों आई थी दोनों के रिश्तों में दरार

    कार्तिक आर्यन और करण जौहर के बीच क्यों हुई थी लड़ाई? अब बन गए हैं जिगरी!

    कार्तिक आर्यन और करण जौहर आखिरकार अपने झगड़े को भुलाकर एक नई फिल्म करने जा रहे हैं। 22 नवंबर को कार्तिक आर्यन के जन्मदिन पर करण जौहर ने इस नई फिल्म का ऐलान किया है। जिसे वो एकता कपूर के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसे संदीप मोदी डायरेक्ट करेंगे। लेकिन एक वक्त ऐसा था जब कार्तिक और करण के रिश्तों में खटास आ गई थी।

    दरअसल करण जौहर ने कार्तिक को फिल्म दोस्ताना 2 में जाह्नवी कपूर के साथ कास्ट किया था। पर कहा जाता है कि दोनों की क्रिएटिव डिफ्रेंसेस को लेकर अनबन हो गई थी। कुछ रिपोर्ट्स में फीस को लेकर भी अलग होने की बात कही जा रही थी। सही सही तो किसी ने कोई जवाब नहीं दिया। लेकिन कार्तिक ने काफी वक्त बात कुछ बातें बोली थीं।

    कार्तिक ने अपने और करण जौहर के मसले पर बात करते हुए कहा था, ''ऐसा कभी-कभी हो जाता है। मैंने आज तक इस बारे में बात भी नहीं की है। मैं उस चीज पर बिलीव करता हूं, जो मुझे मम्मी ने सिखाया है। वो हमारे संस्कार भी हैं कि जब बड़ों और छोटों के बीच कभी कोई तकरार होती है, तो छोटे कुछ बोलते नहीं है। मैं उसी को फॉलो करता हूं। मैं इस बारे में कभी बोलता नहीं हूं और आज भी कुछ नहीं बोलना चाहता हूं।''

    एक बयान ये भी मीडिया में था कि करण ने बोला था, ''जिसे सवा लाख रुपये एक फिल्म के लिए मिलते थे। उसने मुझसे 20 करोड़ रुपये मांगे थे और जब नहीं दिया तो उसने फिल्म छोड़ दी। क्या ये वजह थी?'' कार्तिक आर्यन ने इसका जवाब दिया था और कहा था, ''ऐसा बोला था उन्होंने? देखिए चाइनीज विसपर्स होते हैं। कई बार इस तरह की कहानियां बाहर आती रहती हैं। वो कभी भी किसी के कोट्स नहीं होते हैं। सोर्स स्टोरी करके कुछ-कुछ बाहर आ जाता है। क्वेश्चन मार्क डालकर स्टोरी बना देते हैं, जिस पर लोग विश्वास कर लेते हैं। ऐसा कभी नहीं हुआ कि मैंने पैसों के लिए फिल्म छोड़ दी हो। मैं बहुत ग्रीडी हूं, लेकिन स्क्रिप्ट्स के लिए ग्रीडी हूं पैसों के लिए नहीं।'' 

    वहीं स्क्रिप्ट और क्रिएटिव चीजों को लेकर फिल्म छोड़ने के सवाल पर एक्टर ने कहा था, ''नहीं ऐसा नहीं है। पैंडेमिक आ गया था जिससे डेढ़ साल का ब्रेक आ गया। स्क्रिप्ट में कुछ चेंजेस होने थे, जो नहीं हो पा रहे थे। ऐसा कोई कारण नहीं है। ये चीजें शुरुआत से थीं।''

    Tags