थप्पड़ कांड के बाद विल स्मिथ ने अकैडमी से दिया इस्तीफा, कहा 'मैंने जो किया वो माफ करने के काबिल नहीं'
'मैं ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज की सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं, और बोर्ड के उचित समझे जाने वाले किसी भी परिणाम को स्वीकार करूंगा। 94वें अकैडमी अवॉर्ड प्रेजेंटेशन के दौरान मैंने जो कुछ किया वह चौंकाने वाला, तकलीफदेह और माफ न करने के काबिल है।'
94वें अकादमी अवार्ड में जो हुआ वो शायद कोई नहीं भूल पायेगा। मशहूर एक्टर विल स्मिथ और अवार्ड शो को होस्ट कर रहे क्रिस रॉक के बीच एक थप्पड़ कांड हुआ। बीच शो में विल स्मिथ ने होस्ट क्रिस को जबरदस्त चांटा जड़ दिया था। दरअसल अवार्ड के दौरान होस्ट क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट के गंजेपन का मज़ाक उड़ाया था। एक्टर की पत्नी एक गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं जिसके चलते उनके सिर पर बाल नहीं है। विल स्मिथ को पत्नी के गंजेपन का मज़ाक बर्दाश नहीं हुआ। वो स्टेज पर गए और क्रिस को उनके इस मज़ाक के लिए थप्पड़ जड़ आये। अब बताया जा रहा है कि एक्टर ने अकैडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
इस बारे में उनकी तरफ से कहा गया है-'मैं ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज की सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं, और बोर्ड के उचित समझे जाने वाले किसी भी परिणाम को स्वीकार करूंगा। 94वें अकैडमी अवॉर्ड प्रेजेंटेशन के दौरान मैंने जो कुछ किया वह चौंकाने वाला, तकलीफदेह और माफ न करने के काबिल है।'
आगे एक्टर ने लिखा-'जिन लोगों को मैंने तकलीफ पहुंचाई है उनकी सूची लंबी है और इसमें क्रिस, उनका परिवार, मेरे कई प्यारे दोस्त और प्रियजन, वे सभी उपस्थित हैं। इसके अलावा दुनिया भर के वे दर्शक भी शामिल हैं जो घरों पर बैठकर यह कार्यक्रम देख रहे थे।'
बता दें, थप्पड़ कांड के बाद विल स्मिथ ने अपनी गलती की माफी भी मांगी थी। हालांकि,उनके खिलाफ किसी भी तरह के एक्शन लेने से पहले खुद एक्टर ने अपना इस्तीफा दे दिया। स्मिथ ने आगे ये भी कहा है वो अपने खिलाफ किए भी तरह के एक्शन लिए जाने के लिए तैयार हैं।