Year Ender 2023: कार्तिक आर्यन से लेकर संजय दत्त, ये हैं इस साल के सबसे बेहतरीन कैमियों

    इस साल इन बड़ी फिल्मों में कैमियो कर कमाल कर गए ये एक्टर्स, जानिए कौन है इस लिस्ट में शामिल 

    Year Ender 2023: कार्तिक आर्यन से लेकर संजय दत्त, ये हैं इस साल के सबसे बेहतरीन कैमियों

    इस साल कई शानदार फिल्मों ने अपनी अनोखी कहानी से ऑडियंस को एंटरटेन किया है। कई ऐसे किरदार हैं जो हमेशा के लिए जहन में बस गये हैं। लेकिन कुछेक फ़िल्में ऐसी रही जहां इन लीड एक्टर्स पर कुछ देर भर का कैमियो भारी पड़ा। इस साल के कुछ शानदार कैमियो जो शायद हमेशा याद किये जायेंगे।

    संजय दत्त-जवान

    शाहरुख़ खान स्टारर फिल्म जवान इस साल की सबसे शानदार फिल्म रही। करोड़ो कमाने वाली इस फिल्म की कहानी, एक्टर्स की परफॉरमेंस ने ऑडियंस को अपने से बांध दिया। एटली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में किंग खान बाप-बेटे के डबल रोल में एक्शन करते नज़र आये। कहानी के अंत में विलेन विजय सेतुपति का किरदार मर जाता है। ये सुपर एंडिंग देखने के बाद ऑडियंस थिएटर से बाहर निकलने ही वाली होती है कि संजय दत्त की एंट्री थिएटर में सीटियों का माहौल बना देती है।

    सलमान खान-पठान

    इस साल की शुरुआत में शाहरुख़ खान ने अपनी फिल्म पठान से कमबैक किया। विलेन जॉन अब्राहम थे। यहां शाहरुख़ जब मुसीबत में पड़ते हैं तो दबंग खान उन्हें बचाने स्क्रीन पर नज़र आते हैं। सलमान की एंट्री इतनी जबरदस्त थी कि कुछ देर के लिए ऑडियंस लीड हीरो शाहरुख़ खान को भूल गई।

    कार्तिक आर्यन-तू झूठी मैं मक्कार

    इस साल रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार रिलीज़ हुई थी। प्यार का पंचनामा, सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर लव रंजन ने एक अनोखी प्रेम कहानी को पेश करने में कसार नहीं छोड़ी। लेकिन थिएटर में बैठी ऑडियंस को मज़ा तब आ गया जब स्क्रीन पर श्रद्धा के साथ कार्तिक आर्यन की एंट्री हो गई। ये इस साल का बेस्ट कैमियो माना जा सकता है।

    दीपिका पादुकोण-जवान

    शाहरुख खान की फिल्म जवान में लीड एक्ट्रेस नयनतारा से ज्यादा दीपिका के एक्सटेंडेड कैमियों को पसंद किया गया। एक्ट्रेस का लुक, परफॉरमेंस वायरल हो गई। इस साल के सबसे बेहतरीन कैमियों में दीपिका का नाम भी शामिल है।

    बॉबी देओल-एनिमल

    Ranbir, Rashmika And Bobby

    रणबीर कपूर स्टारर एनिमल में इस समय की सबसे चर्चित फिल्म बनी हुई है। लेकिन लीड एक्टर से ज्यादा आखिरी के 15 मिनट में नज़र आये बॉबी देओल के किरदार के चर्चे सब जगह हो रहे हैं। एक्टर की एंट्री से लेकर दोनों के बीच के एक्शन को पसंद किया गया था। इस फिल्म में बॉबी देओल के 15 मिनट का कैमियो सबसे जबरदस्त था।

    Tags