आमिर खान को फिल्म 'सितारे जमीन पर' के लिए मिल गई हीरोइन, पहले भी साथ कर चुके हैं काम

    आमिर खान के साथ इश्क फरमाएगी ये हीरोइन, पहले भी फिल्मों में दिखाया है अपना दम

    आमिर खान को फिल्म 'सितारे जमीन पर' के लिए मिल गई हीरोइन, पहले भी साथ कर चुके हैं काम

    आमिर खान ने फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद से एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था। फैंस काफी टाइम से उनकी वापसी का इंतजार कर रहे थे लेकिन बस यही पता चला था कि उनकी फिल्म अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होगी। आखिरकार हाल ही में आमिर खान ने खुद ही अपनी फिल्म का नाम बताया और ये भी बताया कि ये फिल्म कैसी होने वाली है। अब फिल्म से एक और अपडेट सामने आया है। फिल्म के लिए एक्टर को उनकी हीरोइन मिल गई है। उन्होंने एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख को कंफर्म कर लिया है।

    पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, ''आमिर का मानना है कि जेनेलिया एक मजबूत इंडिपेंडेंट एक्ट्रेस हैं जो इस रोल के लिए फिट बैठती हैं। अपने डायरेक्टर के साथ काफी चर्चा के बाद, आमिर ने जेनेलिया को लीड एक्ट्रेस के रूप में फिल्म में शामिल कर लिया है। जेनेलिया आमिर की प्रेमिका की भूमिका निभाएंगी और विशेष रूप से विकलांग लोगों की एक टीम को ट्रेनिंग देने के लिए हीरो के साथ जर्नी पर भी जाएंगी।''

    जेनेलिया ने फिल्म 'जाने तू या जाने ना' फिल्म में लीड रोल भी किया हुआ है और क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म को आमिर खान ने ही प्रोड्यूस किया था और अब दोनों एक्टर के तौर पर साथ काम करेंगे। पोर्टल के सोर्स ने आगे बताया, ''जेनेलिया भी इस किरदार को निभाने और पहली बार आमिर के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। स्क्रिप्ट और कैरेक्टर की मांग को देखते हुए यह एक आइडल कास्टिंग है।''

    आमिर खान ने इस फिल्म के बारे में बताया कि ये फिल्म आपको एडवेंचर पर ले जाएगी और हंसाएगी भी। फिल्म में 9 बच्चे होंगे जिनके अपने अपने इश्यूज हैं। आमिर खान इन सबके साथ डील करते नजर आएंगे। वैसे कहा जा रहा है कि 'सितारे जमीन पर' स्पेनिश मूवी चैंपियन का रीमेक है और इसी नाम से हॉलीवुड में भी इसी फिल्म का इंग्लिश रीमेक बनाया जा चुका है। अब आमिर खान इसका हिंदी रीमेक लेकर आ रहे हैं जिसे वो इंडियन ऑडियंस के हिसाब से बनाएंगे।

    Tags