आमिर खान का बेटा और श्रीदेवी की बेटी लड़ाएंगे इश्क, इस फिल्म में हुए कंफर्म

    आमिर खान की फिल्म के डायरेक्ट ही डायरेक्ट करेंगे उनके बेटे की नई फिल्म, जाह्नवी कपूर की बहन भी कर रही हैं लीड रोल

    आमिर खान का बेटा और श्रीदेवी की बेटी लड़ाएंगे इश्क, इस फिल्म में हुए कंफर्म

    बॉलीवुड में रीमेक का तांता लगा हुआ है। करीब दर्जन भर रीमेक फिल्में इस वक्त बॉलीवुड में बन रही हैं। अब स्टार किड्स की फिल्मों के साथ भी यही फॉर्मूला अपनाया जा रहा है। आमिर खान का बेटा जुनैद खान और स्वर्गीय श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर एक साथ एक नई फिल्म में नजर आएंगे और उनकी ये फिल्म भी साउथ की ही फिल्म का एक रीमेक होने वाली है। ये एक तमिल रोमांटिक फिल्म है जिसका नाम लव टुडे है।

    पिछले तीन महीनों से इस फिल्म पर काम चल रहा है। ऑरिजनल फिल्म में जुनैद और खुशी का रोल प्रदीप रंगनाथन और इवाना ने निभाया था। फिल्म की बाकी कास्टिंग के लिए भी तालाश जारी है। 

    पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, ''जुनैद और खुशी इस फिल्म के लिए एकदम फिट हैं। यह आज की तकनीकी रूप से उन्नत दुनिया में प्यार पर एक मनोरंजक नज़र है और इसे हिंदी भाषी दर्शकों के लिए बहुत अच्छी तरह से अनुकूलित किया गया है। निर्माताओं ने इसे थोड़ा और मुख्यधारा बनाने के लिए कई बदलाव किए हैं, लेकिन आधुनिक प्रेम और परिवारों के भावनात्मक परीक्षणों के मूल विषय को बरकरार रखा गया है। दोनों स्टारकिड्स पहले से ही एक-दूसरे के साथ अच्छा तालमेल शेयर करते हैं और साथ में शूटिंग करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस हिंदी रीमेक को आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के डायरेक्टर डायरेक्ट करेंगे।

    खुशी कपूर और जुनैद खान दोनों की ही ये दूसरी फिल्म होगी। जुनैद खान यश राज फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म महाराजा में नजर आएंगे तो खुशी कपूर नेटफ्लिक्स की फिल्म द आर्चीज में। जिसे जोया अख्तर डायरेक्ट कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा नजर आएंगे। अभी इस फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है।

    Tags