आमिर खान की बेटी ईरा की शादी की तैयारियां शुरू, केलवन रस्म में पहुंची एक्ट्रेस मिथिला पालकर

    अपनी ही बेटी की शादी की रस्म में शामिल नहीं हुए आमिर खान, आखिर कहां थे बिजी?

    आमिर खान की बेटी ईरा की शादी की तैयारियां शुरू, केलवन रस्म में पहुंची एक्ट्रेस मिथिला पालकर

    आमिर खान की बेटी ईरा खान जल्द मंगेतर नुपुर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंधन में बंधने वाली हैं। ऐसे में दोनों के परिवार ने पारिवारिक रीतिरिवाजों को शुरू कर दिया है। हाल में नुपुर के घर केलवन सेरेमनी को मपूरा किया गया। इस खास पारिवारिक रस्म में ईरा के साथ उनके माँ रीना दत्ता और कुछ खास दोस्त नज़र आये। इस रस्म को निभाने के लिए ईरा ने अपने टॉप के उपर ही साड़ी लपेट ली थी। नाक में खूबसूरत नथ पहनने के बाद वो पूरी मराठी लग रही थीं।

    ईरा ने केलवन सेरेमनी की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं। इन तस्वीरों में नुपुर और ईरा एक दूसरे को खाना खिला कर रस्म को पूरा करते दिख रहे हैं। परिवार की महिलाएं इस जोड़े की आरती कर नज़र उतार रही हैं। लेकिन सबसे खास था ईरा का मराठी बोलना जिसके लिए उन्हें जबरदस्त तारीफें मिलीं। देखिये-

    बता दें, ईरा और नुपुर के प्यार की शुरुआत कोरोना वायरस के समय लगे लॉकडाउन के दौरान हुई थी। नुपुर उस समय ईरा के ट्रेनर थे। दोनों का रिश्ता दोस्ती से प्यार में बदला और परिवार की सहमति के बाद दोनों ने पिछले साल कुछ खास दोस्तों के सामने सगाई कर ली। सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। वहीं हाल में आमिर ने खुलासा किया था कि उनकी बेटी अगले साल 3 जनवरी को शादी कर रही हैं।

    रिपोर्ट की माने तो ईरा भी बाकी बॉलीवुड सेलेब्स की तरह शादी के लिए राजस्थान जा सकती हैं। ऐसी खबरें थीं कि उन्हें उदयपुर के महलों के बीच सात फेरे लेने हैं। हालांकि, अभी इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है। फ़िलहाल दोनों शादी से पहले के अपने कोर्टशिप पीरियड को एन्जॉय कर रहे हैं। इनकी शादी के लिए आमिर खान तैयारियों में लग गये हैं। अब ईरा को दुल्हन बने देखने का इंतजार हो रहा है।

    Tags