अजय देवगन ने शुरू की रेड 2 की शूटिंग, एक बार फिर अमय पटनायक बन मारेंगे सबसे बड़ा छापा

    अजय देवगन एक बार फिर से मारेंगे सबसे बड़ा छापा, ये होगी कहानी 

    Raid 2

    Raid 2

    साल 2018 में अजय देवगन स्टारर एक फिल्म आई थी रेड। इस फिल्म में थिएटर में धमाका कर दिया था। एक रेवेन्यू ऑफिसर की कहानी जिसने 1980 के दशक में काला पैसा जमा करने वालों की हालत ख़राब कर दी थी। रिपोर्ट के मुताबिक ये एक असल मुद्दे पर बनी फिल्म थी जो साधारण कहानी होने के बाद भी ऑडियंस के दिमाग से अभी तक नहीं निकल पाई। अब इस बीच एक धमाकेदार खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। खबर है रेड 2 को लेकर।

    Raid 2

    अजय देवगन ने रेड 2 के लिए एक बार फिर डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता और प्रोड्यूसर्स भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और क्रिशन कुमार से हाथ मिलाया है। रिपोर्ट के मुताबिक एक फिल्म एक बार फिर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के एक ऐसे ऑफिसर की कहानी को दिखाने जा रही है जो असल में हीरो है। फिल्म की शूटिंग आज ये 6 जनवरी से शुरू हो चुकी है। इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में की जाएगी। रिलीज़ डेट 15 नवंबर बताई जा रही है। रेड 2 भी एक सच्ची घटना पर बनाई जा रही फिल्म है जिसे रोमांचित तरीके से फिल्म में पेश किया जायेगा। अजय देवगन को इस किरदार में देखने का इंतजार हो रहा है।

    2018 में आई रेड की बात करें तो फिल्म में अजय देवगन ने IRS ऑफिसर अमय पटनायक का किरदार निभाया था। फिल्म की कहानी 1981 पर बेस्ड थी जब उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में एक बड़े उद्योगपति सरदार इंदर सिंह के घर छापा मारा गया था। इस छपे में 420 करोड़ के गहने और कैश बरामद किया गया था। ये उस समय का सबसे बड़ा छापा था। जिसकी चर्चे सालों तक बंद नहीं हुई। इस कहानी के असल हीरो लखनऊ के इनकम टैक्स कमिश्नर शारदा प्रसाद पांडे थे, जिसका किरदार अजय देवगन ने निभाया था। अब रेड 2 की कहानी क्या होती है ये जानने का इंतजार हो रहा है।

    Tags