अजय देवगन ने बेटी नीसा के बॉलीवुड डेब्यू का शेयर किया प्लान, बताया ट्रोलिंग से हो जाती है परेशान
अजय ने खुलासा किया कि नीसा को ट्रोल किए जाने पर हमारी फैमिली काफी ज्यादा डिसएप्वाइंट है। अजय ने कहा कि नीसा को यह बिल्कुल पसंद नहीं है और ना मुझे और मेरी फैमिली को।
नीसा बॉलीवुड की लोकप्रिय स्टार किड्स में से एक हैं। हाल ही में अजय देवगन ने अपनी लाडली नीसा को लेकर बड़ा खुलासा किया है अजय ने बताया कि नीसा ट्रोलिंग का कैसे सामना करती है? साथ ही में यह भी शेयर किया कि वह जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली है। अजय ने खुलासा किया कि नीसा को ट्रोल किए जाने पर हमारी फैमिली काफी ज्यादा डिसएप्वाइंट है। अजय ने कहा कि नीसा को यह बिल्कुल पसंद नहीं है और ना मुझे और मेरी फैमिली को। लेकिन आप यह सब बदल नहीं सकते इसलिए आप इसके साथ रहें। यह जो भी होता है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
कुछ लोग आपके बारे में बकवास करते रहते हैं इसका मतलब यह नहीं है पूरी दुनिया भी आपके बारे में ऐसा ही सोचती है। अगर किसी को ट्रोल नहीं किया जाता है तो ये समझ लीजिए कि सोशल मीडिया काम नहीं कर रहा है। अगर आप अच्छी चीजें लिख रहे हैं, तो किसी को भी उसे पढ़ने में इंटरेस्ट नहीं है। अजय ने आगे नीसा के इंडस्ट्री में आने के प्लान के बारे में भी बात शेयर की। अजय ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि वह ऐसा चाहती है। लेकिन कल अगर कुछ बदल गया तो वे 20 साल पुराना इंटरव्यू चलाएंगे कि अजय देवगन ने ऐसा कहा था।
हालांकि यह इंटरव्यू अजय देवगन का पुराना इंटरव्यू जिसमें उन्होंने बेटी नीसा की फिल्म इंडस्ट्री डेब्यू के बारे में बात की थी। जो सोशल मीडिया पर इस वक्त काफी वायरल हो रहा है। हालांकि नीसा 2024 में बॉलीवुड में डेब्यू कर पाती है या नहीं इस बारे में अभी तक कोई भी खुलासा नहीं किया गया है क्योंकि 2023 और 24 बॉलीवुड स्टार किड्स के लिए काफी बेहतर साबित हुआ है। वही कयास लगाया जा रहा हैं कि नीसा भी बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं।