अक्षय कुमार की ‘पृथ्वीराज’ का नहीं बदलेगा नाम, ‘महान सम्राट’ जोड़ने की याचिका को हाई कोर्ट ने सुनने तक से किया इनकार!

अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ को लेकर पिछले कुछ समय में काफी विवाद हो चुके हैं और बात यहां तक भी जा चुकी है कि पंजाब और राजस्थान में बड़े प्रदर्शन किए जा चुके। लेकिन आख़िरकार इस फिल्म क लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने कुछ ऐसा किया है जिससे मेकर्स की सांस में सांस आएगी! यश राज फिल्म्स की ‘पृथ्वीराज’ में अक्षय के साथ पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर लीड रोल में हैं।
जहां अक्षय फिल्म में सम्राट पृथ्वीराज का किरदार निभाने वाले हैं, वहीँ मानुषी को संयोगिता का किरदार निभाने के लिए दिया गया है। फिल्म में सोनू सूद और संजय दत्त भी महत्वपूर्ण किरदार निभाते नज़र आएंगे।
फिल्म को लेकर जहां कुछ लोग इतिहास का हवाला देते हुए रुकावटें डाल रहे हैं तो, वहीँ कुछ धडों की मांग है कि फिल्म के नाम में सिर्फ ‘पृथ्वीराज’ रखना उनके महान शासक समर्थ पृथ्वीराज की शान में गुस्ताखी है और इस बदतमीज़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे ही एक याचिकाकर्ता- राष्ट्रीय प्रवासी परिषद की तरफ से दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका डाली गई थी कि फिल्म का नाम बदला जाए।
याचिकाकर्ता की तरफ से मेकर्स से मांग थी कि फिल्म का नाम बदलकर ‘महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ रखा जाए। कोर्ट ने इस याचिका को एंटरटेन करने तक से यानी इसपर सुनवाई के लिए विचार करने तक से इनकर कर दिया और याचिकाकर्ता को बिना किसी शर्त याचिका वापस लेने की इजाजत दे दी। और ऐसा ही हुआ भी।
बता दें, फिल्म के नाम में केवल ‘पृथ्वीराज’ होने के कारण अक्षय की फिल्म से खफा लोग तो हैं ही, मगर राजस्थान में गुर्जर और राजपूत समाज दोनों का समर्थ पृथ्वीराज पर दावा रहा है। ऐसे में फिल्म के ट्रेलर में ‘पृथ्वीराज’ को राजपूत बताए जाने को लेकर भी बवाल हुआ था। बता दें, कोरोना महामारी के कारण 'पृथ्वीराज' की रिलीज़ डेट कई बार आगे की गई और अब ये फिल्म 10 जून को रिलीज़ होने के लिए तैयार है।