अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' का धुआंधार टीजर रिलीज, सारा का बॉयफ्रेंड भी कर रहा है डेब्यू

    अक्षय कुमार ने अपनी एक और जबरदस्त फिल्म का किया ऐलान, देश की पहली एयर स्ट्राइक पर आधारित है फिल्म

    अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' का धुआंधार टीजर रिलीज, सारा का बॉयफ्रेंड भी कर रहा है डेब्यू

    अक्षय कुमार की पाइपलाइन में हमेशा ही तमाम फिल्में रहती हैं। इनमें से एक और फिल्म का ऐलान हो गया है और इसी के साथ उनकी फिल्म स्काई फोर्स का टीजर भी शेयर कर दिया गया है। टीजर की शुरुआत में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद आयुब खान की आवाज सुनाई देती है। इसके बाद हमारे देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री नजर आते हैं और वो पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति का मुंहतोड़ जवाब देते दिखाई देते हैं।

    ये कहानी साल 1965 की है जब इंडिया और पाकिस्तान का युद्ध हुआ था और जबरदस्त तरीके से इंडिया ने अपनी जीत दर्ज की थी। अक्षय कुमार इस फिल्म में लीड एक्टर हैं। इस फिल्म में सारा अली खान के कथित बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया भी अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। 

    अक्षय कुमार ने स्काई फोर्स का टीजर शेयर करते हुए लिखा, ''आज गांधी-शास्त्री जयंती के दिन सारा देश कह रहा है- जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान। स्काई फोर्स की अविश्वसनीय कहानी की घोषणा करने के लिए आज से बेहतर कोई दिन नहीं है। भारत के पहले और सबसे घातक हवाई हमले की हमारी अनकही कहानी। कृपया इसे प्यार दें। जय हिंद, जय भारत।'' 

    स्काई फोर्स को दिनेश विजन के मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज के बैनर तले बनाया जा रहा है। फिल्म को संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर डायरेक्ट करेंगे। ये फिल्म अगले ठीक एक साल बाद 2 अक्तूबर, 2024 को रिलीज होगी।

    अक्षय कुमार फिलहाल 6 अक्तूबर को अपनी फिल्म 'मिशन राजनीगंज' लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में माइन इंजीनियर जसवंत सिंह गिल की कहानी दिखाई जाएगी। जिसमें अक्षय कुमार जसवंत सिंह का ही रोल कर रहे हैं। ये फिल्म 6 अक्तूबर को रिलीज होगी। इसके अलावा अक्षय की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो टाइगर श्रॉफ के साथ 'बड़े मियां छोटे मियां', 'हाउसफुल 5', 'वेलकम 3' और 'हेरा फेरी 3' में भी नजर आएंगे।

    Tags