Article 370 Vs Crakk Box office: विद्युत जामवाल पर भारी पड़ीं यामी गौतम, दोनों ने कमाए इतने करोड़

    विद्युत जामवाल और यामी गौतम की फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन आया सामने, जानें कौन किस पर पड़ा भारी

    Article 370 Vs Crakk Box office: विद्युत जामवाल पर भारी पड़ीं यामी गौतम, दोनों ने कमाए इतने करोड़

    इस शुक्रवार 23 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में रिलीज हुईं। एक है यामी गौतम की आर्टिकल 370 और दूसरी विद्युत जामवाल की फिल्म क्रैक। दोनों ही फिल्मों का जोनर बिल्कुल अलग है। पर दोनों ही फिल्मों की शुरुआत बहुत ताबड़तोड़ तो नहीं हुआ है। विद्युत जामवाल की फिल्म में आपको फुल एक्शन देखने को मिलेगा। हालांकि आप फिल्म की कहानी से कोई ज्यादा उम्मीद ना रखें। वहीं यामी गौतम की फिल्म की कहानी आर्टिकल 370 को हटाने की पूरी कवायद दिखाती है।

    अब सवाल उठता है कि दोनों में से पहले दिन लोगों ने कौन सी फिल्म को देखना पसंद किया है। इनमें पहले दिन यामी गौतम की फिल्म आगे आती दिखाई दी है। सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक आर्टिकल 370 ने ओपनिंग डे पर 5. 75 करोड़ रुपये कमाए हैं। जबकि क्रैक का कलेक्शन 4 करोड़ रुपये रहा। हालांकि वीकेंड सामने है, देखना होगा कि दर्शक किस फिल्म को ज्यादा प्यार देते हैं।

    फिलहाल थिएटर्स पर अभी कोई और बड़ी फिल्म नहीं है तो उम्मीद है कि ये दोनों फिल्में ही कुछ कर पाएंगी। लेकिन लोगों को बहुत उत्साह पहले दिन दिखाई नहीं दिया है।

    आर्टिकल 370

    फिल्म में यामी गौतम और प्रियामणि लीड रोल मे हैं। जबकि अरुण गोविल भी आपको अपनी छाप छोड़ते नजर आएंगे। आर्टिकल 370 को आदित्य धर ने प्रोड्यूस किया है जबकि इसे डायरेक्टर आदित्य जांभले हैं।

    क्रैक

    विद्युत जामवाल की क्रैक को खुद विद्युत ने ही प्रोड्यूस किया है। जबकि फिल्म के डायरेक्टर आदित्य दत्त हैं। वहीं अर्जुन रामपाल मेन विलेन के रूप में काफी बढ़िया फिट होते नजर आए हैं। उन्हें काफी समय बाद थिएटर्स पर देखा गया है। और यहां नोरा फतेही को भी लीड एक्ट्रेस के तौर पर पूरा स्क्रीनटाइम दिया गया है।

    Tags