नए प्रोजेक्ट्स के जरिए बॉक्स ऑफिस पर राज करेंगे एटली, जवान के सफल होते ही बनाया मास्टर प्लान

    डायरेक्टर एटली कुमार ने एक इंटरव्यू में शाहरुख खान, थलपति विजय, जवान और अपने नए प्रोजेक्ट्स के बारे में बात की।

    नए प्रोजेक्ट्स के जरिए बॉक्स ऑफिस पर राज करेंगे एटली, जवान के सफल होते ही बनाया मास्टर प्लान

    बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति और बाकी एक्टर्स के 'जवान' में ब्लॉकबस्टर परफॉरमेंस के साथ डायरेक्टर एटली सक्सेस की बुलंदियों पर हैं। यह फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनने की राह पर है और साथ ही सेकंड वीकेंड में शानदार प्रदर्शन के कारण 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म भी बन गई है। पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में, फेमस डायरेक्टर ने अपनी फिल्म जवान, शाहरुख खान, थलपति विजय और नए प्रोजेक्ट्स के बारे में बात की।

    पिंकविला के साथ इंटरव्यू में हिमेश मांकड़ ने एटली कुमार से पूछा कि क्या आपका हमेशा से प्लान था कि हिंदी फिल्म 'जवान' में शाहरुख खान के साथ काम करना है या आपने अपने साथ हैट्रिक ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले थलपति विजय के साथ 'जवान' की स्क्रिप्ट डिसकस की थी। इसपर एटली ने कहा, 'जवान' सिर्फ शाहरुख खान के लिए बनी है।' मैंने दोबारा नहीं सोचा कि ये कौन करने वाला है। लेकिन पहले दिन से स्क्रिप्ट, सीन, मैं क्या करूंगा और यह कैसे होगा इस बारे में सिर्फ मेरी बातचीत विजय सर से हुई थी। वह मेरे लिए भाई की तरह हैं और हम दोनों लाइफ में जो भी करते हैं उसके लिए बहुत सीरियस हैं। तो वह अपनी फिल्मों के बारे में शेयर करते थे और जो मैं कर रहा था वह सब कुछ उनके साथ साझा किया। वह हमेशा मुझे बहुत अच्छी सलाह देते हैं और मेरे लिए बैकबोन की तरह हैं। हमने 'जवान' फिल्म पर बहुत सारी बातें साझा की लेकिन यह पूरी तरह से शाहरुख के लिए बनाई गई फिल्म है।

    इंटरव्यू में एटली ने 'जवान' के थिएट्रिकल रिसेप्शन के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, 'यह सचमुच एक ब्लेसिंग है। यह मुझे दबाव की स्थिति में डाल देता है कि मुझे आगे क्या करना चाहिए। मेरे लिए बस इतना ही है। यह ट्रेड और इकोसिस्टम में वापस आ गया है और पुनर्जीवित हो गया है। यह अब सचमुच अच्छी तरह से सांस ले रहा है। अगर सिनेमा सही समय पर अच्छे कंटेंट के साथ सही दर्शकों तक पहुंचेगा, तो मुझे लगता है कि लोग सिनेमाघरों में आएंगे। मैं सच में खुश हूं कि लोग सिनेमाघरों में वापस लौट रहे हैं और एन्जॉय कर रहे हैं। सभी स्क्रीन से जुड़ कर इंटरैक्ट कर रहे हैं। ये थिएट्रिकल एनर्जी है। किसी भी इंसान के लिए समय बहुत कीमती है।'

    'जवान' ने 10 दिनों में 440.48 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। अब फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन सामने आ गया है जिसके मुताबिक फिल्म अब 700 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। ये न्यूज़ हमारी इंटर्न सिमरन शर्मा ने लिखी है।

    Tags