क्या आकाश अंबानी ने डांस करते शाहरुख़ खान को कर दिया साइड? कभी अनंत अंबानी ने भी आमिर खान को किया था इग्नोर

    डांस करते शाहरुख़ खान को ऐसे साइड करना सही था? वीडियो हो रहा है वायरल 

    क्या आकाश अंबानी ने डांस करते शाहरुख़ खान को कर दिया साइड? कभी अनंत अंबानी ने भी आमिर खान को किया था इग्नोर

    अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन अब खत्म हो चुके हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर अब भी फंक्शन के वीडियोज वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद शाहरुख़ खान के फैंस को बुरा जरुर लग सकता है। दरअसल, इस वीडियो में शाहरुख़ खान, नीता अंबानी का हाथ पकड़ उनके साथ ढ़ोल-नगाड़ों पर डांस कर रहे थे। तभी आकाश अंबानी वीडियो में नज़र आते हैं और शाहरुख़ को दूर हटने का इशारा करते हैं। हालांकि, वीडियो में आवाज नहीं है तो ये समझ पाना मुश्किल है कि वो सच में शाहरुख़ को साइड हटने को बोल रहे हैं या बात कुछ और है। आकाश के आने के बाद नीता अंबानी भी उनका हाथ छोड़ देती हैं।

    इस वीडियो में नज़र आ रहे आकाश अंबानी के इशारे समझना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन फैंस थोड़े निराश हो गये हैं। कुछ ने तो बॉलीवुड के किंग खान को ऐसे अपनी बेइज्जती नहीं करवाने की सलाह दे डाली।

    ऐसा ही एक पुराना वीडियो हाथ लगा है। इस वीडियो में अमुकेश अंबानी के छोटे बेटे आमिर खान को इग्नोर करते दिख रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मुकेश अंबानी आमिर खान के साथ फोटो खिंचवाने के लिए उन्हें अपने साथ ले लेते हैं। तभी साइड में खड़े अनंत अंबानी को शायद ये पसंद नहीं आता और वो फोटो से ही बाहर हो जाते हैं। आमिर खान पीछे मुड़ कर उन्हें बुलाते भी हैं। लेकिन अनंत अंबानी वापस नहीं आते। हालांकि, वीडियोज में आवाज नहीं है तो हम इसका प्रमाण नहीं देते हैं। ये न्यूज़ आर्टिकल वीडियो पर आये कमेंट पर बेस्ड है।

    बता दें, गुजरात के जामनगर में अनंत और राधिका के प्रीवेडिंग फंक्शन को ग्रैंड तरीके से पूरा किया गया है। इस फंक्शन में फिल्म, खेल, उद्योग, राजनीति जगत से बड़े नाम शामिल हुए थे। विदेशी स्टार्स को इवेंट्स में परफॉरमेंस देने के लिए बुलाया गया था। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

    Tags