Do Patti Teaser: काजोल को पुलिस की वर्दी में देख दंग हुए अजय देवगन, बोले- क्या मुझसे मुकाबला कर रही हो?

    एक्ट्रेस कृति सेनन और काजोल की फिल्म दो पत्ती का शानदार टीजर रिलीज कर दिया गया है। टीजर को देखने के बाद एक्टर अजय देवगन की आंखें खुली की खुली रह गई है। 

    Do Patti Teaser: काजोल को पुलिस की वर्दी में देख दंग हुए अजय देवगन, बोले- क्या मुझसे मुकाबला कर रही हो?

    सिनेमाघरों से ज्यादा इस वक्त लोगों की दिलचस्पी ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर देखने को मिलती है। इस लिस्ट में नेटफ्लिक्स का प्लेटफॉर्म काफी जबरदस्त है। एक से बढ़कर एक फिल्म और सीरीज का कलेक्शन ये लोगों के बीच लेकर आ रहा है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए दो पत्ती फिल्म का टीजर शेय किया गया है। नेटफ्लिक्स की तरफ से फिल्म का जो टीजर रिलीज किया गया है, उसमें कृति सेनन और काजोल कमाल की एक्टिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, टीवी एक्टर शहीर शेख भी कृति सेनन के साथ रोमांस करते हुए फिल्म के टीजर में नजर आ रहे हैं।

    फिल्म दो पत्ती का जो टीजर रिलीज किया गया है, उसमें कृति सेनन और काजोल काफी दमदार नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के टीजर में जमकर थ्रिलर दिखाया गया है। कृति सेनन के रोल की बात करें तो वो टीजर में काफी कमाल की नजर आ रही हैं। काजोल इस फिल्म में पहली बार एक पुलिस वाली का रोल निभाती हुई दिखाई दे रही है। इस फिल्म के टीजर में शहीर शेख के साथ कृति सेनन कमाल की केमिस्ट्री शेयर करती हुई नजर आ रही हैं। टीजर में कृति सेनन और काजोल जब सामने आती है तो उनके बीच में एक डर और अजीब से भावना का एहसास होता हुआ नजर आता है। आप भी यहां देखिए फिल्म दो पत्ती का टीजर यहां। 

    अजय देवगन ने किया शानदार कमेंट्स

    काजोल को पुलिस वाले के रोल में देखकर एक्टर और उनके पति अजय देवगन ने कमेंट कर लिखा- मुझे से मुकाबला कर रही हो? फिल्म दो पत्ती के टीजर पर फैंस कई तरह के कमेंट्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- दो पत्ती को देखने का हम इंतजार नहीं कर सकते हैं। दूसरे यूजर ने टीजर देख लिखा- कृति सेनन सारी रोल कैसे कर लेती है? ये एक्टिंग की अरजीत सिंह है।

    Tags