'हारकर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं', शाहरुख-काजोल समेत बॉलीवुड ने ऐसे बढ़ाया टीम इंडिया का मनोबल

    शाहरुख खान, काजोल और रणवीर समेत इन स्टार्स ने टीम इंडिया के प्लेयर्स की करी तारीफ, बोले- गर्व है

    'हारकर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं', शाहरुख-काजोल समेत बॉलीवुड ने ऐसे बढ़ाया टीम इंडिया का मनोबल

    इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए रविवार का दिन खराब रहा। हमारी क्रिकेट टीम ने मेहनत तो काफी की लेकिन वर्ल्ड कप से चूक गए। इससे पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई क्योंकि सबको उम्मीद थी कि टीम जीतेगी। बॉलीवुड के भी तमाम सितारे ये मैच देखने पहुंचे थे। जैसे कि शाहरुख खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, आशा भोसले और आयुष्मान खुराना। 

    बॉलीवुड के सेलेब्स भी इस हार से परेशान हुए लेकिन अब वो टीम इंडिया का मनोबल भी बढ़ा रहे हैं और कह रहे हैं कि अपनी तरफ से हमने अच्छा किया है। शाहरुख खान, रणवीर सिंह, काजोल, आयुष्मान और अमिताब बच्चन समेत कई स्टार्स ने अपने अपने तरीके से टीम इंडिया की तारीफ की है।

    शाहरुख खान ने ट्वीट कर कहा, ''भारतीय टीम ने इस पूरे टूर्नामेंट में जिस तरह से खेला, वो सम्मान की बाती है और उन्होंने शानदार जज्बा और दृढ़ता दिखाई है। ये एक खेल है और हमेशा एक या दो दिन बुरे होते हैं। दुर्भाग्य से आज ऐसा हुआ... लेकिन क्रिकेट में हमारी विरासत पर हमें इतना गैरवान्वित करने के लिए टीम इंडिया का धन्यवाद। आप पूरे भारत में खुशी की लहर लाते हो। आपके लिए प्यार और इज्जत है। आप हमें एक गौरवान्वित राष्ट्र बनाते हैं।''

    काजोल का भी इस पर रिक्शन आया और उन्होंने लिखा, ''हारकर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं। टीम इंडिया तुमने बहुत अच्छा खेला। ऑस्ट्रेलिया को एक और वर्ल्ड कप जीतने की बधाई।'' 

    वहीं अमिताभ बच्चन ने कहा, ''टीम इंडिया.. कल रात का नतीजा किसी भी तरह से आपकी प्रतिभा, क्षमता और हैसियत का प्रतिबिंब नहीं है.. आप पर गर्व है.. बेहतर चीजें होंगी.. लगे रहो।''

    जबकि रणवीर सिंह ने कहा कि उतार चढ़ाव आते रहेंगे। अच्छे दिन और बुरे दिन भी आते रहेंगे। कोई जीतेगा कोई हारेगा। लेकिन यही तो स्पोर्ट है। उन्होंने कहा कि हमारे लड़कों ने बहुत अच्छा काम किया।

    इसी तरह विवेक ओबेरॉय, अभिषेक बच्चन और तमाम स्टार्स ने भी टीम इंडिया की हिम्मत बढ़ाई है। 

    Tags