दृश्यम 2 बॉक्स ऑफिस डे 2: अजय देवगन की फिल्म ने शनिवार को की बंपर कमाई, जानें कुल कलेक्शन

    दृश्यम 2 को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 45% का उछाल देखा गया है। माना जा रहा है कि रविवार को इस कलेक्शन में और फायदा होगा। 

    दृश्यम 2 बॉक्स ऑफिस डे 2: अजय देवगन की फिल्म ने शनिवार को की बंपर कमाई, जानें कुल कलेक्शन

    अजय देवगन, तबु और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म दृश्यम 2 को पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग मिली थी और फिल्म तो है ही जबरदस्त। ऐसे में माना जा रहा था कि फिल्म को वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन मिलेगा। और बिल्कुल ऐसा ही हुआ है। शनिवार को फिल्म ने अपने कलेक्शन में 45 % का उछाल दिखाया है। एडवांस बुकिंग से ही फिल्म की कमाई का अंदाजा लग गया था। 

    दृश्यम 2 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 15.38 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। जबकि शनिवार को दूसरे दिन फिल्म ने 21.59 करोड़ रुपये कमाए। दो दिनों में फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 36.97 करोड़ रुपये हो गया है।  

    इस बार फिल्म में अक्षय खन्ना की नई एंट्री हुई थी और लोगों को उनका कैरेक्टर काफी पसंद आया है। अजय देवगन ने फिर एक बार साबित किया है कि वो इस फिल्म के हिंदी रीमेक के लिए सबसे परफेक्ट हैं। तबु का इस बार स्क्रीन प्रेजेंस कम था लेकिन जितना था वो दमदार था। दृश्यम 2 तभी देखी जा सकती है जब आपने इसका पहला पार्ट देखा हो। अगर आपने अभी तक दृश्यम नहीं देखी है तो पहले वो देख लें क्योंकि दृश्यम 2 के सारे तार पहले पार्ट से जुड़े हैं। दृश्यम का क्लाईमैक्स इस फिल्म का सबसे बड़ा हाईलाइट है जिसे देखकर आप खुद ब खुद तालियां बजाएंगे।

    दृश्यम और दृश्यम 2 दोनों ही इसी नाम से मलयालम फिल्म का हिंदी रीमेक है। ऑरिजनल फिल्म में मोहनलाल लीड रोल मे थे। ऑरिजनल दृश्यम और दृश्यम 2 को निशिकांत कामत ने डायरेक्ट किया था लेकिन हिंदी में वो सिर्फ दृश्यम ही डायरेक्ट कर पाए थे। इसके बाद उनकी डेथ हो गई। दृश्यम 2 को अभिषेक पाठक ने डायरेक्ट किया है और बेहतरीन डायरेक्ट किया है।

    Tags