Fighter Box Office Collection Day 7: ऋतिक-दीपिका की हॉट केमिस्ट्री भी नहीं दिखा पा रही कोई कमाल, बुधवार को कमाए सबसे कम

    सुपरस्टार होने के बाद भी ये फिल्म कमाई नहीं कर पा रही! अगर अपने फिल्म देखी है तो बताइये कहां रह गई कमी?

    Fighter Box Office Collection Day 7: ऋतिक-दीपिका की हॉट केमिस्ट्री भी नहीं दिखा पा रही कोई कमाल, बुधवार को कमाए सबसे कम

    ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते भी शानदार तरीके से नहीं टिक पा रही है। पहले तीन दिनों में धमाकेदार कमाई करने वाली ये फिल्म वीकडेज के आते ही फिसल गई है और कमाई के मामले में कुछ कम बजट के फिल्मों जितना भी कलेक्शन नहीं कर पा रही है। रिपोर्ट की माने तो फिल्म ने अपने सांतवे दिन यानी बुधवार को सिर्फ 6।35 करोड़ का बिज़नस किया।

    ऋत्विक और दीपिका फिल्म इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में शामिल हैं। दोनों पहली बार किसी फिल्म में साथ नज़र आये थे। उम्मीद तो थी कि ये जोड़ी महीनों तक ऑडियंस के दिमाग से नहीं उतरेगी। लेकिन असल में ऐसा हुआ नहीं। 25 जनवरी को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने 22 करोड़ के साथ शुरुआत की और फिर 26 जनवरी की छुट्टी का फायदा उठाते हुए इस देशभक्ति फिल्म ने 39 करोड़ से ज्यादा का बिज़नस किया। ये फिल्म की अभी तक की सबसे ज्यादा की कमाई थी। वीकेंड पर फिल्म 27 और 30 करोड़ के आस-पास का बिज़नस कर पाई। सोमवार को 8 और मंगलवार को 7।5 का कलेक्शन किया। अभी तक की कुल कमाई की बात करें तो ऋतिक दीपिका की फाइटर ने देश में 140 करोड़ से ज्यादा का बिज़नस कर लिया है। ग्लोबली ये आंकड़ा 225 करोड़ से ज्यादा का हो गया है। एक रिपोर्ट की माने तो आने वाले वीकेंड में कमाई हो सकती है। लेकिन ये फिल्म 180 या 190 करोड़ से उपर का बिज़नस नहीं कर पायेगी।

    फिल्म फाइटर की बात करें तो ये पहली बार है जब ऋतिक और दीपिका एयरफाॅर्स ऑफिस बने हैं। इस फिल्म में दोनों कलाकार फाइटर प्लेन उड़ाते हुए दुश्मनों से लड़ते दिख रहे हैं। ऋतिक ने अपने इस रोल के लिए कड़ी मेहनत की थी। एक्टर कई महीनों तक एक स्ट्रिक्ट डाइट पर थे। बॉडी पर काम किया। तब जा कर एक्टर इस रोल में फिट नज़र आये। वहीं अनिल कपूर के रोल ने भी ऑडियंस को हैरान कर दिया। फिल्म में उरी अटैक, पुलवामा पर हुए हमले, ताज होटल हाईजैक जैसे गंभीर मुद्दों को दिखाया गया है। हालांकि, ऑडियंस और क्रिटिक्स से मिली तारीफों के बाद भी ये फिल्म कमाई नहीं कर पा रही है।

    Tags